निष्ठापूर्वक चुनाव दायित्व निभाएं मतदान कार्मिक : डीएम

लोकसभा सामान्य निर्वाचन निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में...

निष्ठापूर्वक चुनाव दायित्व निभाएं मतदान कार्मिक : डीएम

चित्रकूट(संवाददाता)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय के प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनन्द ने किया। प्रोजेक्टर के माध्यम से मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण दे रहे हैं। सभी मतदान कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया मांकपोल, ईबीएम मशीनों की सीलिंग की प्रक्रिया आदि को विस्तार से बताया गया। डीएम ने कहा कि सभी अपने दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें।

यह भी पढ़े : वनवासी बालिकाओं का व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण शुरू

उन्होंने ईवीएम मशीनों के कमिश्निंग के कार्यों की तैयारियों को देखा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी से कहा कि सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। डिस्प्ले कक्ष भी बनाया जाए। निरीक्षण के दौरान एडीएम उमेशचन्द्र निगम, अपर एसडीएम मोहम्मद जसीम, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, डीसी एनआरएलएम ओमप्रकाश मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, अधिशासी अधिकारी लाल जी यादव सहित संबंधित अधिकारी एवं मतदान कार्मिक मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर निकाली शोभायात्रा

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0