धनतेरस पर्व पर बाजारों में सादी वर्दी में तैनात किए जाएं पुलिसकर्मी : पुलिस महानिदेशक

प्रदेश सरकार दिवाली पर सुरक्षा व्यवस्था काे लेकर सजग है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने सोमवार को...

Oct 28, 2024 - 04:57
Oct 28, 2024 - 05:02
 0  2
धनतेरस पर्व पर बाजारों में सादी वर्दी में तैनात किए जाएं पुलिसकर्मी  : पुलिस महानिदेशक

लखनऊ। प्रदेश सरकार दिवाली पर सुरक्षा व्यवस्था काे लेकर सजग है।प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने सोमवार को निर्देश दिए हैं कि धनतेरस पर देर रात तक बाजारों में भीड़ के लिहाज से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। सादी वर्दी में महिलाएं एवं पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी जाए। बाजारों में एंटी रोमियों स्क्वाड को भी सक्रिय रखा जाए।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिए मातहतों को निर्देश देते हुए कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अधिक से अधिक संख्या में पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त करें। पूर्व घटित घटनाओं को ध्यान में रखते हुए हॉट स्पॉट चिन्हित कर पिकेट ड्यूटी और यूपी-112 वाहनों को व्यवस्था में लगाया जाए।

यह भी पढ़े : मप्र : मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने दीपावली से पहले सरकारी कर्मचारियाें काे दिया बड़ा ताेहफा, 4 प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता

पुलिस अधिकारी छोटी से छोटी सूचनाओं को गंभीरता से लें। थाना प्रभारियों को स्वयं मौके पर पहुंचकर विवादों को हल करने एवं संवेदनशीलता को समाप्त करने के लिए प्रभावी उपाय करें। जनपदों में पुलिस लाइन में मौजूद पुलिस कर्मियों की टीम बनाकर उन्हें क्यूआरटी के रूप रखें।

डीजीपी ने कहा कि विस्फोटक पदार्थ, पटाखा विक्रेताओं के लाइसेंस धाराकों की सूची थानावार बना ली जाए। पटाखों की दुकानों व गोदामों को अबादी वाले क्षेत्रों से दूर रखें। साथ ही पर्याप्त संख्या में अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। फायर बिग्रेड कर्मी सातों दिन चौबीस घंटे अलर्ट मोड पर रहें।

यह भी पढ़े : महोबा : मुस्लिम युवक महेश बनकर मंदिर में घुमा रहा था हिंदू युवती काे

डीजीपी ने अपने निर्देश में कहा कि त्योहार को देखते हुए रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, बाजार मनोरंजन स्थल, पार्क, मल्टीप्लेक्स आदि स्थानों पर चेकिंग की जाए। जनपदों में शांति व्यवस्था को बनाये रखने एवं शांतिपूर्ण त्योहार मनाने के उद्देश्य से धर्मगुरुओं, पीस कमेटी, संभ्रांत नागरिकों एवं डिजिटल वालेंटियर्स को सक्रिया रखा जाये। सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की सघन मानीटरिंग की जाए।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0