हजारों करोड़ की जमीन मामले में जेएमडी न्यूज के मालिक के घर पुलिस ने दी दबिश, फरार

हजारों करोड़ की जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में कोतवाली पुलिस ने इनामी आरोपिताें की तलाश में जेएमडी न्यूज के...

हजारों करोड़ की जमीन मामले में जेएमडी न्यूज के मालिक के घर पुलिस ने दी दबिश, फरार

कानपुर। हजारों करोड़ की जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में कोतवाली पुलिस ने इनामी आरोपिताें की तलाश में जेएमडी न्यूज के मालिक संजीव दीक्षित के घर गुरुवार देर रात भारी पुलिस बल के साथ दबिश दी। लेकिन वहां काेई नहीं मिला। पुलिस की टीमें इस मामले के सभी आरोपितों की तलाश में लगातार सम्भावित स्थानों पर दबिश दे रही है।

यह भी पढ़े : हमीरपुर में 77 सालों से स्टेट हाइवे की नहीं बदली सूरत

पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि कोतवाली थाने में लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमे में नामजद आरोपितों की लगातार तलाश कर रही है। फरार आरोपितों के खिलाफ इनाम भी घोषित है। एक सूचना पर गुरुवार रात जेएमडी न्यूज के मालिक संजीव दीक्षित के आवास सूटर गंज थाना ग्वालटोली में पुलिस की टीम ने दबिश दी। खबर यह भी थी कि संजीव दीक्षित के घर पर ही जमीन सम्बंधी दस्तावेज भी हैं।

यह भी पढ़े : हमीरपुर : दुष्कर्म और हत्या के मामले में जेल में बंद बंदी ने लगाई फांसी

आरोपिताें की तलाश में अपर पुलिस आयुक्त दक्षिण अंकिता शर्मा के नेतृत्व में अपर पुलिस उपायुक्त मध्य महेश कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर अभिषेक पांडेय समेत भारी पुलिस बल के साथ दबिश दी गई, लेकिन इनामी आरोपित वहां पर नहीं मिला। डीसीपी पूर्वी ने बताया कि करोड़ों की जमीन मामले में गिरफ्तार अवनीश दीक्षित को रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी है। वह आये दिन नई-नई कहानी गढ़ रहा है। अवनीश दीक्षित ने अब तक हुई जांच में अपने कई करीबियों के नाम बताया है। उन्हें बुलाकर पूछताछ की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0