बजरंग दल के कानपुर प्रमुख को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट
बजरंग दल के कानपुर प्रमुख कृष्णा तिवारी को पुलिस ने शनिवार को उनके घर पर ही उन्हें नजरबंद कर दिया है...

कानपुर। बजरंग दल के कानपुर प्रमुख कृष्णा तिवारी को पुलिस ने शनिवार को उनके घर पर ही उन्हें नजरबंद कर दिया है। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने दी।
यह भी पढ़े : लोस चुनाव : उप्र की आठ सीटों पर हुए मतदान में सहारनपुर अव्वल
उन्होंने बताया कि सपा विधायक अमिताभ बाजपेई को पनकी मंदिर में प्रवेश से रोकने के लिए बजरंग दल के कानपुर प्रमुख ने एक वीडियो जारी कर बयान दिया था। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कृष्णा तिवारी घर से न निकल पाएं, इसके लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनी रहे, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
यह भी पढ़े : म.प्र. : चुनाव ड्यूटी से लौट रहे पुलिस जवान और होमगार्ड सैनिकों की बस पलटी, 21 जवान घायल
वहीं, दूसरी तरफ बजरंग दल प्रमुख ने वीडियो जारी करके आज पुन: बताया कि उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। लेकिन सपा विधायक अमिताभ बाजपेई वही है, जो सुंदरकांड का जमकर विरोध किया था। सपा के विधायक बनने के बाद वह हिन्दू नहीं, अब मुल्ला बन चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






