यात्रीगण ध्यान दें : झांसी ललितपुर पैसेंजर समेत ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
झाँसी मण्डल के वीरांगना लक्ष्मीबाई-बीना खंड में तीसरी लाइन के कार्य नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते झांसी-ललितपुर पैसेंजर...
झाँसी मण्डल के वीरांगना लक्ष्मीबाई-बीना खंड में तीसरी लाइन के कार्य नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते झांसी-ललितपुर पैसेंजर समेत दो ट्रेनों को तीन दिन के लिए निरस्त किया गया है। इसके अलावा पांच ट्रेनें एक घंटे तक की देरी से चलेंगी।
यह भी पढ़ें - देवांगना पहाड़ी चित्रकूट एयरपोर्ट से यह 19 सीटर विमान अब भरेंगे उडान, गुरुग्राम की कंपनी को मिला लाइसेंस
गाड़ी सं. 01811/01812 वीरांगना लक्ष्मीबाई-ललितपुर अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 12,15 एवं 16 दिसंबर को निरस्त रहेगी। इसी तिथि को गाड़ी सं. 01819/01820 ललितपुर-बीना अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
यह भी पढ़ें - महोबा भिंड उरई रेलवे लाइन पर बन सकते हैं यह 3 जंक्शन सहित 16 रेलवे स्टेशन
इसी तरह जिन गाड़ियों का रेग्युलेशन किया गया है वह 20 मिनट से एक घंटे तक की देरी से चलेंगी। इन गाड़ियों में गाड़ी सं. 19165 अहमदाबाद-दरभंगा 12 दिसम्बर को 30 मिनट एवं15 दिसम्बर को 20 मिनट नियंत्रित कर संचालित की जाएगी। गाड़ी सं. 20808 अमृतसर-विशाखापटनम 12 दिसम्बर को 70 मिनट एवं दिनांक 15 दिसम्बर को 60 मिनट नियंत्रित कर संचालित की जाएगी।
यह भी पढ़ें - अब झांसी रेल मंडल में 110 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेनें
गाड़ी सं. 19484 बरौनी-अहमदाबाद 12 दिसम्बर को 45 मिनट नियंत्रित कर संचालित की जाएगी। गाड़ी सं. 19167 अहमदाबाद-वाराणसी 16 दिसम्बर को 20 मिनट नियंत्रित कर संचालित की जाएगी।गाड़ी सं. 12630 हज़रत निज़ामुद्दीन-यशवंतपुर 16 दिसम्बर को 60 मिनट नियंत्रित कर संचालित की जाएगी।