पंचायत घरों को मिनी सचिवालय के रूप में संचालित किया जाए : आयुक्त 

शासन और मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि पंचायत घरों को मिनी सचिवालय के रूप में संचालित किया जाए जहां पर गांव..

Feb 24, 2021 - 11:02
Feb 24, 2021 - 11:05
 0  1
पंचायत घरों को मिनी सचिवालय के रूप में संचालित किया जाए : आयुक्त 

शासन और मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि पंचायत घरों को मिनी सचिवालय के रूप में संचालित किया जाए जहां पर गांव वालों को हर प्रकार की सुविधाएं जो गांव स्तर पर मिलनी चाहिए वह मिले ।

आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा दिनेश कुमार सिंह द्वारा पंचायत भवन महोखर का निरीक्षण करने के बाद यह बात कही गई। 

यह भी पढ़ें - उत्तर मध्य रेलवे ने माल लदान, स्क्रैप बिक्री से बनाए नए कीर्तिमान

आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा ने समस्त जिला अधिकारी चित्रकूट धाम मंडल बांदा को निर्देश प्रदान किए थे कि 15 फरवरी तक पंचायत भवन काम करना चालू कर देंगे जिसमें गांव वालों को इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा।  

बल्कि पंचायत भवन से ही सभी सुविधा उपलब्ध हो जाएगी जैसे आय जाति निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना बिजली का बिल जमा करना जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना खतौनी की नकल बैंक से संबंधित कार्य एवं अन्य कई सुविधाएं प्राप्त होंगी।

ग्राम पंचायत महोखर में निरीक्षण के समय पाया गया कि दीवाल पर कुछ कर्मचारियों के रोस्टर वार नाम नहीं लिखे हुए थे उनको लिखवाए जाने के निर्देश दिए गए तथा यह निर्देश दिए गए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि एक सप्ताह के अंदर मिनी सचिवालय कार्य करना प्रारंभ कर दें।निरीक्षण के समय संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चंद्र पांडे व खंड विकास अधिकारी बड़ोखर उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - नार्वे में इंजीनियर के भाई व पूर्व विधायक के साले के घर 3 घंटे चली लूटपाट 

What's Your Reaction?

Like Like 3
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0