पंचायत चुनाव में 11535 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में होगा कैद,पोलिंग पार्टियां रवाना 

जनपद में 7402 पदों के लिए गुरुवार को वोट डाले जाएंगे। इन पदों के लिए 11535 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं।मतदान की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।आज..

पंचायत चुनाव में 11535 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में होगा कैद,पोलिंग पार्टियां रवाना 

जनपद में 7402 पदों के लिए गुरुवार को वोट डाले जाएंगे।इन पदों के लिए 11535 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं।मतदान की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।आज ब्लाक बार पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई। जिले के 2025 बूथों पर गुरूवार को वोट डाले जाएंगे।

यह भी पढ़ें - ऑक्सीजन प्लांट के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने दिए 55 लाख रुपये

जिले में 29 अप्रैल को पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। इसके लिए जिले में कुल 2025 बूथ बनाए गए हैं। इतनी ही पोलिग पार्टियां लगायी गई हैं। साथ ही लगभग दो सौ से अधिक पार्टियों को अतिरिक्त रखा गया है।

मतदान की तैयारियां कई दिनों से चल रही थी। प्रशासन द्वारा सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। ब्लाकवार पोलिग पार्टियों को आज रवाना किया गया। एक मतदान केंद्र से चार मतदान कार्मिक लगाए गए हैं। जिसमें पीठासीन अधिकारी के अलावा प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारी शामिल हैं।

dm banda and cdo banda, panchayat elections in banda

कोरोना संक्रमण को देखते हुए रवानगी के दौरान गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पहले ही दिए जा चुके हैं। लिहाजा कोविड नियमों का अनुपालन कराते हुए पार्टियों को रवाना किया किया गया।पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से पहले जिला अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने आज राजादेवी इंटर कॉलेज में अधिकारियों के साथ जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड के ललितपुर में 259 कोरोना संक्रमित इलाज पाकर हुए स्वस्थ

जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कुल 7402 पद में 11535 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जिसमें सर्वाधिक 6248 उम्मीदवार प्रधान पद पर है। गुरुवार को सभी आठो विकासखंड में सदस्य, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य पद के लिए वोट डाले जाएंगे।  कुल 7402 पद में 11535 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य के 6153 पद में 1647, ग्राम पंचायत के 469 पद में 6248, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 750 पद में 397 व जिला पंचायत के 30 वार्डों 543 प्रतयाशी मैदान में है।

यह भी पढ़ें - बांदा में कोरोना बेकाबू, 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ 348 नए केस मिले

What's Your Reaction?

like
1
dislike
1
love
0
funny
0
angry
2
sad
0
wow
0