यात्रीगण ध्यान दें : अब ट्रेन के कैंसिल टिकट में तत्काल रुपये मिल जायेंगे वापस

भारतीय रेलवे में यात्रा करने के लिए टिकट बुक करने वाले यात्री ज्यादातर आईआरसीटीसी (IRCTC) की इंटरनेट टिकटिंग वेबसाइट..

यात्रीगण ध्यान दें : अब ट्रेन के कैंसिल टिकट में तत्काल रुपये मिल जायेंगे वापस
फाइल फोटो

भारतीय रेलवे में यात्रा करने के लिए टिकट बुक करने वाले यात्री ज्यादातर आईआरसीटीसी (IRCTC) की इंटरनेट टिकटिंग वेबसाइट के माध्यम से टिकट बुक करते हैं। आईआरसीटीसी के मुताबिक कुल आरक्षित टिकटों में से करीब 83 फीसदी इसके जरिए बुक होते हैं। ऐसे में ऑनलाइन ट्रेन टिकट कैंसिल भी सबसे ज्यादा होते हैं, कई बार ऐसा भी होता है रिफंड आने में काफी समय लग जाता है और आप टेंशन में आ जाते हैं कि कहीं पैसे डूब तो नहीं गए। आपकी इसी टेंशन को दूर करने के लिए आईआरसीटीसी ने एक खास सर्विस शुरू की है। 

इस नई सर्विस के जरिये अगर कोई यात्री IRCTC की वेबसाइट पर ट्रेन टिकट कैंसिल कराता है तो रिफंड तत्काल उसके अकाउंट में पहुंच जाएगा। लेकिन इसके लिए आपको IRCTC-ipay पेमेंट गेटवे को इंस्टॉल करना होगा। IRCTC के ipay की खास बात ये है कि ये टिकट बुकिंग में लगने वाले समय को कम करता है और जिससे यूजर्स को जल्द से उनके बैंक अकाउंट में पैसा वापस मिल जाता है। तो चलिए हम आपको IRCTC ipay App के जरिए रेलवे टिकट बुकिंग को प्रोसेस और के बारे में बताते हैं

यह भी पढ़ें - बुंदेलों की धरती पर उभर आया बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, महज 27 महीनों में 296 किमी किया तैयार

  • वेटिंग टिकट पर तुरंत मिलेगा पैसा

कई बार ऐसा होता है कि आप टिकट कर लेते हैं लेकिन आपका टिकट वेटिंग में रहा जाता है। फाइनल चार्ट बनने पर ऑटोमेटिकली आपका टिकट कैंसिल हो जाता है, ऐसे में IRCTC ipay के जरिए आपका रिफंड तुरंत आ जाएगा।

ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।

रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।

यह भी पढ़ें - अग्निपथ की आंच वाराणसी पहुंची, उपद्रव, वाहनों के शीशे तोड़े

यह भी पढ़ें - यूपी में जल्द झमाझम बारिश होने की है संभावना, उमस से मिलेगी राहत

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2