अब ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहा है कोरोना, 238 नये केस मिले

वैश्विक महामारी कोरोना महामारी की दूसरी लहर का असर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखाई देने लगा है, अभी तक कोरोना संक्रमण शहर में फैल रहा था, पंचायत चुनाव..

May 11, 2021 - 07:22
May 11, 2021 - 07:36
 0  2
अब ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहा है कोरोना, 238 नये केस मिले
कोरोना अपडेट, बाँदा

वैश्विक महामारी कोरोना महामारी की दूसरी लहर का असर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखाई देने लगा है।अभी तक कोरोना संक्रमण शहर में फैल रहा था। पंचायत चुनाव के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहा है।आज आई रिपोर्ट में 238  नये केस मिले हैं इनमें आधा सैकड़ा से ज्यादा गांवों में संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें - शराब के शौकीनों को खुशखबरी, तीन घन्टे खुलेंगी शराब व वियर की दुकानें

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ, एन डी शर्मा ने पुष्टि की है कि आज 238 नए मामले प्रकाश में आए हैं।इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण सर्वाधिक दिख रहा है। इनमें महुआ में 11, हड़हा माफी  जसपुरा में 8 तिंदवारी ब्लाक में  25 बबेरू ब्लाक में 15, बेनी पुरवा ,महेवा 6 कमासिन में 11, बिसंडा में 6, सढा गांव में 15, इनके अलावा लुकत्तरा,  लामा, पचनेही, भदावल, उमरेही, मटौंध, बदौसा, बेनी का पुरवा, बल्लान, परसहर ,निभौर, बिसंडा, कमासिन बिगैहना,महुआ, चैसड, देवखेर, तुर्रा ,नरैनी, पैलानी ,गोपरा, देवरार, बरियारपुर, गुड़ा कला, गंगा पुरवा अतर्रा, छिबाव आदि गांव शामिल है। जिनमें बड़ी संख्या में ग्रामीण संक्रमित पाए गए हैं।

इसी तरह शहर में जजी कॉलोनी, कालू कुआं, आवास विकास, सूतर खाना, कृषि विश्वविद्यालय। बजरंग कॉलोनी ,सिविल लाइन में कई व्यक्ति संक्रमित निकले हैं। इधर जिला अधिकारी आवास में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। सीएमओ कार्यालय में तीन व्यक्ति संक्रमित हुए हैं इतने ही व्यक्ति राजकीय मेडिकल कॉलेज में संक्रमित पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें - बांदा में एसपी ने कहा- अनावश्यक वस्तुओं की दुकाने नही खुलेगी

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 1
Sad Sad 1
Wow Wow 0