शराब के शौकीनों को खुशखबरी, तीन घन्टे खुलेंगी शराब व वियर की दुकानें
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच उत्तर प्रदेश में अभी लॉकडाउन लगा हुआ है लेकिन...
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच उत्तर प्रदेश में अभी लॉकडाउन लगा हुआ है। लेकिन इस पाबंदी के बीच बांदा में शराब की दुकानों को खोलने का निर्देश दिया गया है। जिले में सभी शराब और बीयर की दुकानों को प्रातः10 बजे से अपरान्ह 1बजे तक खोलने का निर्देश दे दिया गया है।
जिला अधिकारी के आदेश के अनुसार, जिले में सुबह 10 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक शराब, बीयर की दुकानें खुलेंगी।
आबकारी सूत्रों के मुताबिक कर्फ्यू का फैसला करते वक्त सरकार की तरफ से आबकारी की दुकानें को बंद करने का कोई आदेश नहीं था लेकिन पिछले कई दिनों से दुकानें बंद चल रही है। जिसकी वजह से दुकानदारों ने आपत्ति दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें - बांदा में एसपी ने कहा- अनावश्यक वस्तुओं की दुकाने नही खुलेगी
एसोसिएशन ने आबकारी विभाग से दुकानों को खोलने की परमीशन देने के लिये कहा है। इसी क्रम में अपने विवेकाधीन फैसले के तहत जिले के जिलाधिकारी को शराब की दुकाने खोलने की इजाजत देने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें - अमावस्या पर मंगलवार को चित्रकूट में धार्मिक गतिविधियां व मेला प्रतिबंधित