झांसी से होकर गुजरने वाली तुलसी एक्सप्रेस सहित इन 20 ट्रेनों में नई समय सारिणी होगी लागू, जल्दी देखें

ट्रेनों के संचालन को लेकर रेलवे की नई समय सारिणी शनिवार से लागू हो गई, इसमें झांसी मंडल से होकर गुजरने...

झांसी से होकर गुजरने वाली तुलसी एक्सप्रेस सहित इन 20 ट्रेनों में नई समय सारिणी होगी लागू, जल्दी देखें
फाइल फोटो

ट्रेनों के संचालन को लेकर रेलवे की नई समय सारिणी शनिवार से लागू हो गई। इसमें झांसी मंडल से होकर गुजरने वाली 20 सवारी गाड़ियों के समय में बदलाव के साथ ही 21 गाड़ियों की गति सीमा में भी इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें - मेडिकल कालेज में महिला के पेट से निकला तीन किलो का ट्यूमर

 जिन गाड़ियों का समय बदला उनमें तुलसी एक्सप्रेस समेत कई विशेष गाड़ियां शामिल हैं। तुलसी एक्सप्रेस पहले 8.45 पर रवाना होती थी, अब 8.40 पर रवाना होगी। झांसी-लखनऊ इंटरसिटी 6.15 के बजाए 6.10 पर रवाना होगी। कानपुर सेंटर-झांसी विशेष मेमू 7.05 मिनट की जगह 9.05 पर छूटेगी। झांसी-कानपुर सेंटर मेमू 6 बजे के बजाए 6.30 पर रवाना होगी। झांसी-इटावा एक्सप्रेस 22.30 मिनट के बजाए 22 बजे पहुंचेगी।

इसी तरह झांसी-लखनऊ, खुजराहो-टीकमगढ़, बरौनी-ग्वालियर, झांसी-लखनऊ एक्सप्रेस, बीना-ललितपुर एक्सप्रेस, ललितपुर-झांसी एक्सप्रेस, ललितपुर-बीना एक्सप्रेस, खजुराहो-महोबा एक्सप्रेस, महोबा-खजुराहो एक्सप्रेस, खजुराहो-टीकमगढ़ एक्सप्रेस समेत अन्य सवारी गाड़ियों का समय भी बदला गया है।

यह भी पढ़ें - बुंदेलों के लिए बडी सौगातः महोबा से भिंड वाया उरई एवं राठ रेलमार्ग के सर्वे को मंजूरी

 इसके अलावा 21 विभिन्न सुपर फास्ट एवं एक्सप्रेस गाड़ियों की रफ्तार बढ़ाई गई है। इससे इन गाड़ियों के गंतव्य तक पहुंचने में दस मिनट से लेकर करीब तीन घंटे तक की कमी आई है। जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह के मुताबिक जिन गाड़ियों के संचालन में बदलाव हुआ है, उसकी सूचना सार्वजनिक माध्यमों से प्रचारित की गई है।

अगर ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा, या फिर कोई सुझाव हो तो निचे कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।

रेलवे से जुडी हर अपडेट के लिए फॉलो करिये हमारी वेबसाइट बुन्देलखण्ड न्यूज़ डॉट कॉम (bundelkhandnews.com) को।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0