उप्र में नए वाहन खरीदने वालों के लिए शुरू होगी नई व्यवस्था

परिवहन विभाग लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में नए वाहन खरीदने वालों के लिए नई व्यवस्था शुक्रवार से शुरू करने जा रहा..

उप्र में नए वाहन खरीदने वालों के लिए शुरू होगी नई व्यवस्था
फाइल फोटो

परिवहन विभाग लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में नए वाहन खरीदने वालों के लिए नई व्यवस्था शुक्रवार से शुरू करने जा रहा है। नई व्यवस्था का शुभारंभ लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अशोक कटारिया करेंगे। परिवहन विभाग लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में दो और चार पहिया नए वाहन खरीदने वालों के लिए नई व्यवस्था 10 दिसम्बर से शुरू करने जा रहा है।

इस व्यवस्था के तहत नए वाहनों का ब्योरा जैसे ही शोरूम में परिवहन विभाग के पोर्टल पर दर्ज होगा, वैसे ही ऑटोमेटिक गाड़ी नम्बर सामने आ जाएगा। गाड़ी मालिक को जो नम्बर मिलेगा, उसी नम्बर का हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट शोरूम की ओर से तैयार करके एक सप्ताह के भीतर गाड़ी पर लगाना होगा। एआरटीओ आईटी प्रभात पाण्डेय का कहना है कि नई व्यवस्था के शुरू होने पर दो और चार पहिया नए वाहन खरीदने पर गाड़ी नम्बर शोरूम पर ही मिल जाएगा। वाहन मालिकों को आरटीओ और एआरटीओ कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

यह भी पढ़ें - उप्र के पत्रकारों को अब प्राइवेट अस्पतालों में भी मिलेगी चिकित्सा सुविधा

यह भी पढ़ें - यूपी में ओमिक्रोन की आहट, ब्रिटेन से लखनऊ आया युवक मिला कोविड पॉजिटिव

यह भी पढ़ें - ओमिक्रॉन किसी को नहीं छोड़ेगा,लिख कर डाक्टर ने पत्नी और बेटा-बेटी को मार डाला

हि.स

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
1
sad
0
wow
1