जेलर को धमकाने के मामले में बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को दो साल की सजा
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने राजधानी के आलमबाग थाने के एक आपराधिक मामले में माफिया मुख्तार अंसारी को दोषी करार देते..
लखनऊ,
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने राजधानी के आलमबाग थाने के एक आपराधिक मामले में माफिया मुख्तार अंसारी को दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई है। बता दें कि मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद है। यह निर्णय न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह की एकल पीठ ने राज्य सरकार की अपील को मंजूर करते हुए पारित किया।
मामले में वर्ष 2003 में तत्कालीन जेलर एसके अवस्थी ने थाना आलमबाग में मुख्तार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके अनुसार जेल में मुख्तार अंसारी से मिलने आए लोगों की तलाशी लेने का आदेश देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। साथ ही उनके साथ गाली गलौज करते हुए मुख्तार ने उन पर पिस्तौल भी तान दी थी। इस मामले में ट्रायल कोर्ट ने मुख्तार को बरी कर दिया था, जिसके खिलाफ सरकार ने अपील दाखिल की थी।
यह भी पढ़ें - मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने बांदा के एक कार्यक्रम में जल संरक्षण के लिए दिलाई थी शपथ
यह भी पढ़ें - महाभारत के रचयिता वेदव्यास का हिमाचल के बिलासपुर, जालौन के बाद बांदा में तीसरे जन्म स्थल की खोज
यह भी पढ़ें - चित्रकूट धाम मंडल के चारों जनपदों में जल संस्थान का बिल जमा करना हुआ आसान