पेयजल संकट पर जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद जनता से सीधे मिले
जनपद बाँदा मुख्यालय में भीषण गर्मी के चलते कई स्थानों पर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। यह जानकारी मिलने पर शनिवार..
जनपद बाँदा मुख्यालय में भीषण गर्मी के चलते कई स्थानों पर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। यह जानकारी मिलने पर शनिवार को जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद स्वराज कॉलोनी और कताई मिल नई बस्ती पहुंच कर लोगों से सीधे बातचीत की और संबंधित अधिकारियों को बुलाकर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें - फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही कलाकार बीमार, चल रहा है इलाज
शहर के स्वराज कॉलोनी और कताई मिल की नई बस्ती के आसपास पिछले कई दिनों से नलों में पानी नहीं आ रहा है। इससे गर्मी में लोग एक एक बूंद के लिए परेशान हैं। आज जब इस बात की जानकारी राज मंत्री रामकेश निषाद को मिली तो वह स्वयं इन दोनों में मोहल्लों में पहुंचे और लोगों से बातचीत की।
जिससे पता चला कि टूटी हुई पाइप लाइनों के कारण इन मोहल्लों पानी नहीं आ रहा है। यह देख कर श्री निषाद ने जल निगम के अधिकारियों को बुलाकर टूटी हुई पाइपलाइन को दुरुस्त कर पेयजल आपूर्ति कराने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें - ललितपुर और चंदौली जघन्य मामलों की आप ने सीबीआई से जांच कराने की मांग की
यह भी पढ़ें - गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण में रखा जा रहा पर्यावरण का ध्यान