नामांकन के पहले जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने, कुछ इस तरह भरा कार्यकर्ताओं में जोश
भाजपा द्वारा घोषित नगर पालिका बांदा, नगर पंचायत तिंदवारी तथा मटौध के अध्यक्ष व सभासद प्रत्याशियों ने सोमवार ...
भाजपा द्वारा घोषित नगर पालिका बांदा, नगर पंचायत तिंदवारी तथा मटौध के अध्यक्ष व सभासद प्रत्याशियों ने सोमवार को नामांकन के आखिरी दिन सामूहिक रूप से अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इसके पहले नामांकन जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज मंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि प्रदेश में हो रहे नगर निकाय चुनाव में भाजपा भगवा परचम फहरा कर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।
यह भी पढ़े-महोबा का एक ब्रांड बन गया एमकॉम चाय वाला,आइये जानतें हैं इनके बारे में
नगर पंचायत चुनाव को जीतने का संकल्प के साथ जनपद के घोषित नगर निकाय चुनाव के अध्यक्ष व सभासद पदों के लिए भाजपा प्रत्याशियों ने पंडित जे एन महाविद्यालय खेल मैदान में आयोजित नामांकन जनसभा में जय श्री राम, वंदे मातरम तथा भारत माता की जय के जय घोष के बीच हुंकार भरी। यहां बड़ी संख्या में एकत्रित भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया। नामांकन जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद आरके सिंह पटेल, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, बुंदेलखंड विकास बोर्ड अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद सिंह पटेल, भाजपा नेता अजीत गुप्ता, व्यापारी नेता मनोज जैन, पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज तथा विनोद जैन और राष्ट्रीय परिषद सदस्य संतोष गुप्ता द्वारा भाजपा प्रत्याशियों को जिताने का संकल्प लेते हुए कार्यकर्ताओं को उत्साहित कर अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया।
यह भी पढ़े- नामांकन में ही दिखाई दी झलक, चेयरमैनी पत्नियों के बजाय करेंगे पति
नामांकन जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज मंत्री रामकेश निषाद ने नगर निकाय चुनाव को जीतने के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा को पार करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशियों को जिताने का आवाहन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला संयोजक संजय सिंह ने की।
यह भी पढ़े- भाजपा ने निकाय चुनाव में मालती बासु समेत इन प्रत्याशियों को बनाया उम्मीदवार
इस अवसर पर बांदा नगर पालिका प्रत्याशी मालती बासु, तिंदवारी नगर पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी राजकुमारी गुप्ता, मटौध नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी सुधीर सिंह सहित सभासदों के प्रत्याशीगणों के साथ साथ भाजपा नेता बलराम सिंह कछवाह, जिला उपाध्यक्ष ममता मिश्रा, जागृति वर्मा, धर्मेंद्र त्रिपाठी, सुमन शर्मा, तिंदवारी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह, बड़ोखर ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू, तिंदवारी चेयरमैन प्रतिनिधि भूरेलाल फौजी, राजभवन उपाध्याय, किशन बाबू गुप्ता, डॉक्टर रामराज गुप्ता, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।