लाभार्थियों को प्रभारी मंत्री ने बांटी आवास की चाभी

श्रम एवं सेवा योजन विभाग राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री मनोहर लाल मन्नू ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आवास...

Sep 18, 2024 - 01:12
Sep 18, 2024 - 01:13
 0  1
लाभार्थियों को प्रभारी मंत्री ने बांटी आवास की चाभी

चित्रकूट। श्रम एवं सेवा योजन विभाग राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री मनोहर लाल मन्नू ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, शहरी के 32 लाभार्थियों को गृह प्रवेश चाभी व स्वीकृति पत्र वितरण किया। उड़ीसा में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एलसीडी के माध्यम से दिखाया गया। इस दौरान डीएम शिवशरणप्पा जीएन, एसपी अरुण कुमार सिंह, सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए सच्चिदानंद प्रसाद ने प्रभारी मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक मऊ मानिकपुर अविनाश चन्द्र द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल, जिला प्रभारी अनिल यादव, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0