मंडलीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर मंत्री ने दिए निर्देश

समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड ने मंडलीय अधिकारियों के साथ...

मंडलीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर मंत्री ने दिए निर्देश

कहा कि सूचना के अभाव में न छूटें पात्र लाभार्थी 

चित्रकूट। समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड ने मंडलीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक निरीक्षण भवन चित्रकूट में की।

बैठक में छात्रवृत्ति, विधवा पेंशन, सामूहिक विवाह आदि बिंदुओं पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर माइक्रो प्लान के साथ कैंप लगाकर विधवा, वृद्धा पेंशन के लाभार्थियों को पेंशन  समय से दिया जाए। कहा कि जनप्रतिनिधियों को भी बुलाए। सूचना के अभाव में पात्र व्यक्ति छूट जाते हैं। इसका भी प्रचार प्रसार कराए। उन्होंने कहा कि जिस लाभार्थी का केवाईसी नहीं हुआ है तो सहयोग करें। जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि इस समस्या के निस्तारण के लिए लाभार्थियों से पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने के लिए प्रोत्साहित  कर रहे हैं। उन्होंने पूछा कि मंडल में कितने आवासीय विद्यालय  चल रहे हैं। कोई समस्या है तो अवगत कराए। सिडको द्वारा मंडल में निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी विद्यालय, बबेरू बस अड्डा, राजकीय हाई स्कूल बबेरू में कार्यों के बारे में जानकारी ली। कार्यदाई संस्था शिडकों को निर्देशित किया कि जो कार्य कराए जा रहे हैं शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। किसी प्रकार की शिकायत नहीं हा। मंत्री ने कहा कि समीक्षा बैठक में जो दिशा निर्देश दिया गया है उसका पालन सुनिश्चित कराया जाए। वृद्धा पेंशन, छात्रवृत्ति की किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। इस अवसर पर डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, समाज कल्याण अधिकारी हमीरपुर राम शंकर पटेल, बांदा अभिषेक अवस्थी, अधिशासी अभियंता सिडको राजेश चौधरी सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0