महाकुंभ के सेक्टर 19 में लगी भीषण आग से कई टेंट जले

महाकुंभ मेला के सेक्टर 19 में रविवार को शाम सवा चार बजे के करीब रेलवे पुल के नीचे बने एक शिविर में भीषण...

Jan 19, 2025 - 17:25
Jan 19, 2025 - 17:49
 0  1
महाकुंभ के सेक्टर 19 में लगी भीषण आग से कई टेंट जले

महाकुंभ नगर। महाकुंभ मेला के सेक्टर 19 में रविवार को शाम सवा चार बजे के करीब रेलवे पुल के नीचे बने एक शिविर में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आग से कई टेंट जल गए हैं। आग बुझाने के लिए अग्निशमन के दस्ते की कई दर्जन गाड़ियां लगी हुई हैं। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट माना जा रहा है।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई अधिकारिक बयान जारी हुआ है। शिविर के आसपास के लोगों कहना है कि मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में पुल नम्बर 13 के पास पहले एक टेंट में आग लग गई, जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक आग फैल गई। अग्नि शमन दस्ते के वाहन मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारण दारागंज से उस पार जाने वाले पुल पर आवागमन रोक दिया गया था। इस वजह से दारागंज चौराहे पर भीषण जाम लगा रहा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जैसे ही पता चला कि महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में एक शिविर में आग लग गई तो वो मौके पर पहुंच गये। उनके साथ तमाम अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने घटनास्थल का जाएजा लेते हुए मेला कैंप में गये हैं।

जिलाधिधारी रविंद्र कुमार मंदर ने बताया कि रविवार शाम 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना हमे मिली थी। अग्निशमन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैलने की सूचना मिली थी जिसको बुझा लिया गया है। स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0