योगी सरकार का बड़ा एक्शन : UP में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की होगी पहचान, तत्काल सूची बनाने के निर्देश जारी

उत्तर प्रदेश में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों पर बड़ी कार्रवाई की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के 17 नगर निकायों...

Dec 3, 2025 - 15:06
Dec 3, 2025 - 15:08
 0  20
योगी सरकार का बड़ा एक्शन : UP में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की होगी पहचान, तत्काल सूची बनाने के निर्देश जारी
फ़ाइल फोटो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों पर बड़ी कार्रवाई की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के 17 नगर निकायों को स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि नगर निकायों में काम करने वाले संदिग्ध रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की तत्काल प्रभाव से सूची बनाई जाए।

सीएम के निर्देश के बाद प्रशासनिक अमला पूरी तरह एक्शन मोड में दिखाई दे रहा है। सभी नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों को अपने-अपने क्षेत्र में काम करने वाले ऐसे व्यक्तियों का सत्यापन कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए गए हैं।

यह भी पढ़े : रेलखंड दोहरीकरण कार्य से कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित, 11 दिसंबर को झांसी-बांदा सहित प्रमुख रूट बंद रहेंगे

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तैयार की गई सूचियाँ संबंधित मंडल के कमिश्नर और आईजी को सौंपी जाएंगी। दोनों अधिकारी प्रथम चरण की कार्रवाई की निगरानी करेंगे तथा प्रदेश में डिटेंशन सेंटरों की स्थापना को लेकर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के सभी मंडलों में डिटेंशन सेंटर स्थापित करने के निर्देश देते हुए कहा है कि राज्य की सुरक्षा से जुड़ा कोई भी मुद्दा असावधानी से नहीं लिया जाएगा। अवैध रूप से रह रहे और फर्जी दस्तावेज बनाकर सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने वाले व्यक्तियों पर शून्य सहनशीलता की नीति के तहत कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़े : बाँदा : भव्य दिव्य भावपूर्ण होगी कथा — संपूर्ण बुंदेलखंड को मिलेगा बालाजी महाराज का आशीर्वाद

सूत्रों के अनुसार, विभिन्न नगर निकायों ने सर्वे और दस्तावेज़ जांच की प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रशासन की इस सक्रियता को देखते हुए माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में अवैध घुसपैठियों पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई देखने को मिल सकती है।

प्रदेश सरकार ने साफ किया है कि कानून व्यवस्था एवं राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है, और किसी भी तरह की अवैध गतिविधि या संदिग्ध निवास पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0