महोबा : झांसा देकर बनाए संबंध, शादी के लिए मांग रहे 15 लाख दहेज, तीन पर केस दर्ज

शादी का झांसा देकर युवक पिछले चार साल से युवती के साथ अनैतिक संबंध बना रहा है और शादी के लिए कहने पर 15 लाख...

Jan 4, 2025 - 11:37
Jan 4, 2025 - 11:42
 0  3
महोबा : झांसा देकर बनाए संबंध, शादी के लिए मांग रहे 15 लाख दहेज, तीन पर केस दर्ज

महोबा। शादी का झांसा देकर युवक पिछले चार साल से युवती के साथ अनैतिक संबंध बना रहा है और शादी के लिए कहने पर 15 लाख रुपये की मांग कर रहा है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित समेत उसके भाई और पिता पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

यह भी पढ़े : बाँदा : प्राइवेट मैनेजर की दर्दनाक मौत, 150 मीटर तक घिसटा शव

जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता ने पुलिस शिकायती पत्र दे बताया कि चार साल पहले उसकी मुलाकात करहराकलां निवासी जीतेंद्र से हुई थी। जो कि शादी का झांसा देकर जनपद मुख्यालय में कमरे में लेजाकर छेड़खानी कर उसके साथ अनैतिक संबंध बनाए हैं। तो वहीं पीड़िता के द्वारा शादी के लिए कहने पर आरोपित दहेज के रूप में 15 लाख रुपये की मांग करने लगा । जिसके बाद आरोपित का भाई और पिता के द्वारा भी 15 लाख रुपये की मांग पूरी होने के बाद शादी करने की बात कही जा रही है । उनका कहना है कि जब पैसा दोगे तभी शादी करेंगे।

यह भी पढ़े : महाकुम्भ 2025 : क्यूआर कोड स्कैन करते ही श्रद्धालु तत्काल सुरक्षा तंत्र से जुड़ जायेंगे

शनिवार को सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह ने बताया कि मामले को लेकर तहरीर के आधार पर आरोपित जीतेंद्र व उसके पिता वृंदावन और उसके भाई के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना एसआई गौरव चौबे के द्वारा की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0