तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का सांसद ने किया शुभारम्भ

माध्यमिक विद्यालयों के राजापुर क्षेत्र की तीन दिवसीय क्षेत्रीय खेलकूद रैली का शुभारम्भ स्व नाथूराम...

Oct 4, 2024 - 00:53
Oct 4, 2024 - 00:54
 0  7
तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का सांसद ने किया शुभारम्भ

खेलकूद से विद्यार्थी शारीरिक और मानसिक रूप से होते हैं मजबूत :  कृष्णा पटेल
 
राजापुर (चित्रकूट। माध्यमिक विद्यालयों के राजापुर क्षेत्र की तीन दिवसीय क्षेत्रीय खेलकूद रैली का शुभारम्भ स्व नाथूराम संकटमोचन इण्टर कालेज बछरन में सांसद कृष्णा पटेल ने किया।

उन्होंने कहा कि खेलकूद से बच्चे मजबूत होते हैं उनमें अनुशासन और भाई-चारा की भावना बढती है शारीरिक, मानसिक मजबूती तो मिलती है। उन्होंने कहा कि खेलकूद के क्षेत्र में भी युवा अपना कैरियर बना सकते हैं । 

पहले दिन सीनियर बालक वर्ग 800 मी दौड़ में अजय प्रथम, डिस्कस थ्रो में रवि पाण्डेय प्रथम, लम्बी कूद में लक्ष्मी प्रसाद प्रथम एवं सीनियर बालिका वर्ग में 800 मी दौड में सपना पाण्डेय प्रथम, गोला फेंक में गायत्री प्रथम, लम्बी कूद में अंशिका प्रथम रहीं। जूनियर स्तर बालिका वर्ग में 800 मी दौड़ में वन्दना प्रथम, गोला फेंक में रिया देवी प्रथम, लम्बी कूद में रोशनी प्रथम, जूनियर स्तर बालक वर्ग में 800 मी दौड़ में सुभाष प्रथम, लम्बी कूद व डिस्कस थ्रो में रोहणी प्रथम रहीं।

प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष जनार्दन सिंह एवं प्रबन्धक राजकुमार सिंह, प्रधानाचार्य गोबर्धन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मंच एवं फील्ड का सफल संचालन श्रीकेशन ने किया। 
 
इस अवसर पर प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र सिंह , शिवशंकर चौधरी, सियाराम द्विवेदी, हरगोविन्द, रामप्रकाश, विजय कुमार नायक, शंकर लाल, महेन्द्र सिंह ,नरेन्द्र सिंह, व्यायाम शिक्षको में संजय यादव, अरविन्द, दीपक , रमेश, अजीत, प्रमोद, सुनीश, सुनीता, अमोल, सुधाकर सिंह, जयप्रकाश, अश्वनी, श्यामसुन्दर यादव, जय सिंह, सुनीता आदि मौजूद रहे।  

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0