हटा अस्पताल की लापरवाही के विरोध में सड़कों पर उतरी जनता, काले झंडे लेकर किया प्रदर्शन

सिविल अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं में हो रही लापरवाही के खिलाफ हटा नगर की जनता का आक्रोश अब...

Nov 14, 2024 - 04:12
Nov 14, 2024 - 04:20
 0  2
हटा अस्पताल की लापरवाही के विरोध में सड़कों पर उतरी जनता, काले झंडे लेकर किया प्रदर्शन

दमोह (मध्यप्रदेश)। सिविल अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं में हो रही लापरवाही के खिलाफ हटा नगर की जनता का आक्रोश अब सड़कों पर दिखाई दे रहा है। सैकड़ों महिलाओं और युवाओं ने हाथों में काले झंडे लेकर सिविल अस्पताल के डॉक्टरों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अस्पताल में इलाज के अभाव में मरीजों की जान पर बन आती है, हाल ही में सर्पदंश से घायल संभू शर्मा की इलाज में लापरवाही के कारण मौत हो गई, जिससे आहत होकर नगरवासी सड़कों पर उतरने को मजबूर हुए।

डॉक्टरों की लापरवाही के चलते हुई मौत

बीते दिनों हटा के निवासी संभू शर्मा को सर्पदंश की स्थिति में हटा सिविल अस्पताल लाया गया, लेकिन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देने में लापरवाही बरती और मरीज को देर से दमोह रेफर कर दिया। इस देरी के कारण जहर पूरे शरीर में फैल गया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। उनके बेटे शुभम शर्मा ने सोशल मीडिया पर डॉक्टरों की इस लापरवाही का आरोप लगाया, जिसके बाद डॉक्टरों ने उल्टा शुभम के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी।

यह भी पढ़े : अवैध खनन पर लगेगी लगाम, योगी सरकार ने शुरू किया 'निरीक्षण ऐप'

अस्पताल की असुविधाओं और मनमानी पर सवाल

प्रदर्शन में शामिल लोगों ने अस्पताल में डॉक्टरों की गैर-हाजिरी, समय पर इलाज न मिलने, और डॉक्टरों के अनुशासनहीन रवैये पर सवाल उठाए। शुभम शर्मा का आरोप है कि नाइट ड्यूटी के दौरान डॉक्टर और स्टाफ रूम बंद करके सोते रहते हैं और मरीजों की पुकार पर भी वे नहीं उठते, जिससे मरीजों का हाल भगवान भरोसे रहता है।

राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर की कार्यवाही की मांग

प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम राकेश मरकाम और तहसीलदार प्रवीण त्रिपाठी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, निजी क्लीनिकों की जांच, अस्पताल में एक्सरे और अन्य सुविधाओं को बहाल करने की मांग की गई। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि तीन दिनों के भीतर मांगें पूरी नहीं होतीं, तो शांतिपूर्ण तरीके से हटा बंद का आह्वान किया जाएगा।

यह भी पढ़े : उज्जैन में आज आधी रात हरि-हर मिलन, श्रीहरि को सृष्टि का भार सौंपेंगे महाकाल

जनता की अपील: स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सरकार से अपील की है कि अस्पताल में जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया जाए ताकि मरीजों को समय पर इलाज मिल सके।

दमोह से इम्तियाज़ चिश्ती की रिपोर्ट... 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0