अवैध खनन पर लगेगी लगाम, योगी सरकार ने शुरू किया 'निरीक्षण ऐप'
योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश में तकनीकी विकास को आगे बढ़ाते हुए अवैध खनन पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिए...
अवैध खनन की अब डिजिटल निगरानी करेगी योगी सरकार
डिजिटल ऐप से प्रदेश के प्रत्येक खनन पट्टे की निगरानी होगी
पारदर्शिता से अवैध खनन पर नियंत्रण और राजस्व में बढ़ोतरी
पट्टा धारकों की जवाबदेही सुनिश्चित करने के प्रयास
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश में तकनीकी विकास को आगे बढ़ाते हुए अवैध खनन पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिए डिजिटल उपाय अपना रही है। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग ने एक विशेष 'निरीक्षण ऐप' का विकास किया है, जो खनन पट्टों की ऑनलाइन निगरानी सुनिश्चित करेगा।
यह भी पढ़े : उज्जैन में आज आधी रात हरि-हर मिलन, श्रीहरि को सृष्टि का भार सौंपेंगे महाकाल
माइन मित्र पोर्टल की सफलता के बाद यह कदम
प्रदेश में पारदर्शिता और भ्रष्टाचार-मुक्त खनन संचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बनाए गए 'माइन मित्र पोर्टल' की सफलता के बाद, सरकार ने अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश के लिए इस नए डिजिटल ऐप की शुरुआत की है। ऐप के माध्यम से हर खनन पट्टे का निरीक्षण अब डिजिटल रूप से संभव होगा, जिससे किसी भी अवैध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी।
जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित करेगी नई तकनीक
भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की निदेशक माला श्रीवास्तव ने बताया कि यह ऐप न केवल अवैध खनन पर निगरानी करेगा, बल्कि पट्टा धारकों की जवाबदेही भी सुनिश्चित करेगा। ऐप के डेटा से खनन पट्टों की सारी जानकारी डिजिटल रूप में उपलब्ध होगी, जिससे उच्च स्तर के अधिकारी किसी भी गतिविधि पर नजर रख सकेंगे।
यह भी पढ़े : अयोध्या का डंका, 15 दिन में पांच कीर्तिमान
राजस्व में बढ़ोतरी की उम्मीद प्रदेश सरकार को विश्वास है कि इस डिजिटल व्यवस्था से अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगेगा, जिससे राजस्व में भी वृद्धि होगी।