म.प्र. के लिए मौसम विभाग का अलर्ट : जबलपुर-सागर समेत 10 जिलों में होगी बारिश, भोपाल में चल रही धूप-छांव

साइक्लोनिक सर्कुलेशन, ट्रफ और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मध्यप्रदेश का मौसम एक बार फिर बदल गया है...

Mar 30, 2024 - 03:57
Mar 30, 2024 - 04:05
 0  4
म.प्र. के लिए मौसम विभाग का अलर्ट : जबलपुर-सागर समेत 10 जिलों में होगी बारिश, भोपाल में चल रही धूप-छांव

भोपाल। साइक्लोनिक सर्कुलेशन, ट्रफ और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मध्यप्रदेश का मौसम एक बार फिर बदल गया है। शुक्रवार को मुरैना में ओले-बारिश हुई। ग्वालियर, सागर, रतलाम और भोपाल में भी हल्की बूंदाबांदी, आंधी और बादल छाए रहे। कई शहरों में गर्मी का भी असर रहा। दमोह में टेम्प्रेचर 42.5 डिग्री दर्ज किया गया। ऐसा ही मौसम शनिवार को भी रहेगा।

यह भी पढ़े : पश्चिमी उप्र के तीन जनपदों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की संभावना

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ, ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव होने से प्रदेश में नमी आ रही है। इस वजह से कहीं गर्मी तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। 30 मार्च को भी प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। साथ में गरज-चमक और 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को सागर, दमोह, जबलपुर, पन्ना, डिंडोरी, उमरिया, सतना, रीवा, मऊगंज और मैहर जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान है।

यह भी पढ़े : मुख्तार के अंत से मऊ समेत पूर्वांचल की राजनीति से माफियावाद भी हुआ रुखस्त

राजधानी भोपाल में शनिवार सुबह से धूप-छांव वाला मौसम है। शुक्रवार को सुबह से बादल छाए रहे। शाम को हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार- अगले 4 दिन तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0