मप्रः आधी रात को 7 आईपीएस के तबादले, इंदौर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता को बनाया गया सीएम का ओएसडी

राज्य शासन द्वारा भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सात वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी पदस्थापना की गई...

मप्रः आधी रात को 7 आईपीएस के तबादले, इंदौर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता को बनाया गया सीएम का ओएसडी

भोपाल। राज्य शासन द्वारा भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सात वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी पदस्थापना की गई है। इनमें तीन जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं, जबकि इंदौर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता को मुख्यमंत्री का विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया गया है। इस संबंध में गृह विभाग ने मंगलवार रात करीब एक बजे आदेश जारी किया।

यह भी पढ़े : मध्य प्रदेश की ऑर्डिनेंस फैक्टरी में जबरदस्त विस्फाेट, दाे की माैत, 16 घायल

आदेश के अनुसार, अपर आयुक्त परिवहन उमेश जोगा को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गृह क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें उज्जैन जोन में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) पदस्थ गया है। वहीं, उज्जैन के आईजी संतोष सिंह को इंदौर का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। इंदौर के पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता को मुख्यमंत्री का ओएसडी बनाया गया है। दरअसल, मुख्यमंत्री के वर्तमान ओएडी राजेश हिंगणकर 31 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं। हिंगणकर को 19 फरवरी 2024 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का ओएसडी बनाया गया था।

यह भी पढ़े : मप्र में एक लाख लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी, दिसंबर से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

इसके अलावा तीन जिलों- जबलपुर, देवास और बड़वानी के पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया है। इनमें जबलपुर के पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह को भोपाल पुलिस मुख्यालय में एआईजी नियुक्त किया गया है, जबकि देवास के पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय को जबलपुर पुलिस अधीक्षक का दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा बड़वानी के पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत को देवास का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जबकि इंदौर के पुलिस उपायुक्त जगदीश डाबर को बड़वानी में पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0