विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त कार्ययोजना के अनुक्रम में गुरूवार को विधिक साक्षरता...

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

पहाड़ी, चित्रकूट। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त कार्ययोजना के अनुक्रम में गुरूवार को विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन शान्ती देवी इण्टर कॉलिज पहाडी में किया गया। साथ ही शिक्षक दिवस के रूप में कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चरणों में पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वनन कर किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवबरन त्रिपाठी ने स्वागत किया। साथ ही कक्षा 12 की छात्राओं ने स्वागत गीत के माध्यम से स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनपद न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम ने जीवन में गुरु के महत्व पर प्रकाश डालते हुये विधिक साक्षरता के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस है जिसे शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष शिक्षक दिवस की थीम ‘‘सतत भविष्य के लिए शिक्षकों को सशक्त बनाना’’ है।  परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राकेश कुमार यादव ने छात्रों के बीच विधिक साक्षरता के विषय में जागरुक किया। साथ ही शिक्षक दिवस की शुभकामनायें दी। विशेष न्यायाधीश एससी एसटी अपर जिला जज राममणि पाठक तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अपर जिला जज नीलू मैनवाल ने बताया कि हमारे आप के लिये विधिक साक्षरता आवश्यक है। उन्होंने बताया कि विधिक निरक्षर व्यक्ति को किन-किन समस्याओं का सामना करना पडता है। साथ ही बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वंचितो, शोषितों, महिलाओं, बच्चो आदि को निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराता है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेन्द्र भारती ने विधिक साक्षरता के बारे में सभी छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रबन्धक ने सभी न्यायाधीशों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही विद्यालय के शिक्षक मुकेश कुमार द्वारा बनाये गये उनके चित्र को भी भेंट स्वरूप प्रदान किया। कार्यक्रम में प्रबंधक सुनील कुमार सिंह ने आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर अजय कुमार यादव, राजेन्द्र सिंह, दीपक मिश्रा आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0