खेल दिवस पर हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा जारी कार्य योजना के अनुक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के...
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा जारी कार्य योजना के अनुक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम द्वारा गुरूवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर चित्रूकट राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर में खेल दिवस पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
जनपद न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम ने बताया कि 29 अगस्त की तारीख इसलिए चुनी गई, क्योंकि इस दिन हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का जन्म हुआ था। प्रयागराज में जन्में मेजर ध्यानचंद ने इस खेल में महारत हासिल की थी और उन्हें हॉकी जादूगर और द मैजिशियन के नाम से बुलाया जाता था। खेल से व्यक्ति की शारीरिक व मानसिक शक्ति बढती है, जिससे एक नया इतिहास बनता है। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण यह है कि हम आज चांद के दक्षिणी धु्रव तक पहुंचने में महारथ हासिल किये हैं।
परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राकेश कुमार यादव ने खेल के महत्व के बारे में जागरूकता को बढावा देना और दैनिक जीवन में शारीरिक रूप से सक्रिय रहने के बारे में बाल अपचारियों को बताया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अपर जिला जज नीलू मैनवाल ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में कैरम, लूडो, चेस की प्रतियोगिता आयोजित कराई। जिसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बाल अपचारियों को जनपद न्यायाधीश द्वारा पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढाया गया। इस मौके पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद भारतीय, प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्यायबोर्ड अंजलिका प्रियदर्शिनी, संस्था प्रभारी बीर सिंह आदि मौजूद रहे।
इसके अलावा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के तत्वाधान में आगामी 14 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक हुयी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अपर जिला जज नीलू मैनवाल ने बताया कि जनपद न्यायाधीश द्वारा आगामी 14 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने अपने विभाग से सम्बन्धित अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर निस्तारण के लिए बल दिया।
इस मौके पर नोडल अधिकारी लोक अदालत विशेष न्यायाधीश एससी एसटी राममणि पाठक, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद भारतीय, क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय, संयुक्त निदेशक अभियोजन विनोद कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी इन्द्रनारायण सिंह, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत दीपक सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा, आपूर्ति निरीक्षक अनुज कुमार पटेल आदि मौजूद रहे।