जालौन में मॉकड्रिल कर सुरक्षा एवं जान बचाने के तरीके सीखे

भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने हर संभव तैयारियां तेज कर दी गई हैं...

May 7, 2025 - 15:17
May 7, 2025 - 15:19
 0  113
जालौन में मॉकड्रिल कर सुरक्षा एवं जान बचाने के तरीके सीखे

जालौन। भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने हर संभव तैयारियां तेज कर दी गई हैं। गृह मंत्रालय ने सात मई बुधवार काे देशभर में एक व्यापक मॉकड्रिल करने का आदेश दिया है। इसके तहत उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मॉकड्रिल किया जा रहा है।जालाैन में भी आज मॉकड्रिल किया गया। ताकि जंग की किसी भी स्थिति में लोग खुद की जान बचाने के साथ दूसरों की सहायता कर सके।

उरई के राजकीय इंटर कॉलेज में मॉकड्रिल के अभ्यास में आगजनी की घटना पर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और वहां पर बिल्डिंग में फंसे नागरिकों को सुरक्षित निकालते हुए अस्पताल पहुंचाने की रिहर्सल किया गया। वहीं इस दाैरान पुलिस कर्मी भी अलर्ट मोड पर रहे।

पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने बताया कि जंग जैसी स्थिति में सायरन बजने पर खुद को बचाने के लिए लोग जिस जगह पर हैं, वहीं पर लेट जाए, अभ्यास के दौरान यह बताया गया। वहीं अगर कोई घायल होता है तो उसे कैसे कंधे पर बिठाकर या अन्य तरीकों से अस्पताल पहुंचाया जाए, इसकाे लेकर माॅकड्रिल किया गया। अगर युद्ध के दौरान विस्फोटक से आग लगती है तो कैसे आग को बुझाया जाए इसके भी तरीकाें की माॅकड्रिल के दाैरान समझाया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे, एडीएम संजय कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, सीओ अर्चना सिंह समेत तमाम पुलिसकर्मी व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0