कोंच की बेटी श्रेया गुप्ता ने निम्सेट एग्जाम में 60 वीं रैंक हासिल कर बढ़ाया जिले का मान

माता- पिता का सपना होता है कि उनके बच्चे पढ़ें- लिखें ताकि उनका नाम रोशन हो। ऐसी ही कामयाबी का एक किस्सा कोंच नगर की बेटी श्रेया...

कोंच की बेटी श्रेया गुप्ता ने निम्सेट एग्जाम में 60 वीं रैंक हासिल कर बढ़ाया जिले का मान

जालौन,

माता- पिता का सपना होता है कि उनके बच्चे पढ़ें- लिखें ताकि उनका नाम रोशन हो। ऐसी ही कामयाबी का एक किस्सा कोंच नगर की बेटी श्रेया गुप्ता का भी है। उसने (निम्सेट) एग्जाम की परीक्षा में 60 वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रौशन कर दिया है। कोंच के बड़े मिल के पास एक मकान में रह रहे जितेंद्र गुप्ता ने अपनी बेटी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कड़ी मेहनत की और पैसा लगाया। जिसका फल उनकी बेटी ने साकार करके दिखाया है।

यह भी पढ़ें - अमृतसर - विशाखापत्तनम सुपर फास्ट एक्सप्रेस बांदा सहित इन रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेगी 



बेटी की कामयाबी पर माता-पिता सहित सभी लोग श्रेया काे बधाई देते नजर आ रहे हैं। नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने भी देर रात समय निकालकर श्रेया के घर पहुँचकर उसे आशीर्वाद दिया और कहा कि ऐसे ही तैयारी करती रहो, जिससे हम सबका नाम रोशन हो, इसी बीच श्रेया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और अपने अध्यापकों की दिया है।

यह भी पढ़ें -हमीरपुर में 6 साल की बच्ची से दरिंदगी, पुलिस ने चौबीस घंटे में इस दरिंदे को भेजा जेल

हिस

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0