अपराधियों पर निगरानी रखते हुए हो कार्यवाही-पुलिस उपमहानिरीक्षक झाॅसी

परिक्षेत्र झाॅसी द्वारा परिक्षेत्र के जनपद झाॅसी, जालौन व ललितपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाॅसी व पुलिस अधीक्षक जालौन व ललितपुर...

Sep 16, 2021 - 10:22
Sep 16, 2021 - 10:43
 0  4
अपराधियों पर निगरानी रखते हुए हो कार्यवाही-पुलिस उपमहानिरीक्षक झाॅसी
पुलिस उपमहानिरीक्षक झाॅसी

परिक्षेत्र झाॅसी द्वारा परिक्षेत्र के जनपद झाॅसी, जालौन व ललितपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाॅसी व पुलिस अधीक्षक जालौन व ललितपुर के साथ अपराध समीक्षा बैठक की गयी।

यह भी पढ़ें - ड्रोन से फसलों पर कीटनाशी का छिड़काव कर बेहतर उत्पादन कर सकते हैं किसान : कृषि वैज्ञानिक

डी0आई0जी0 झाॅसी द्वारा जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु वर्तमान में चल रहे 15 दिवसीय अभियान जिसमें अपराधियों का सत्यापन कराये जाने के सम्बन्ध में कार्ययोजना बनाकर सतत निगरानी रखते हुऐ कार्यवाही किये जाने हेतु तीनों जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया तथा रासुका, गैगंस्टर व धारा 14(1) गैगंस्टर एक्ट के अंर्तगत कार्यवाही किए जाने हेतु गैंगरेप, हत्या, लूट, डकैती जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले अपराधियों का चिन्हांकन कर कार्यवाही किये जाने हेतु टास्क दिया गया।


    सभी प्रकार के माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने एंव जो अपराधों में लिप्त हैं उन्हे माफिया की श्रेणी में लाकर कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षकों को यह भी अवगत कराया गया जो अपराधी अभी-भी गिरफ्तारी हेतु शेष हैं उन्हें टीमें बनाकर गिरफ्तारी सुनिश्चित करायें एंव वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिय गये व सक्रीय अपराधियों एंव हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी के भी निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें - मौसम अपडेट : यूपी के बांदा सहित 10 जिलों में रेड अलर्ट और 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी

मिशन शक्ति फेस-3 चल रहा हैै अतः आप नियमित रूप से फुट पेट्रोलिंग एंव एंटी रोमियो स्काएड व शक्ति मोबाईल को भ्रमणशील रखा जाये, महिला अपराध के सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही की जाये एंव महिला सम्बन्धी लंम्बित अपराधों का त्वरित गति से निष्पक्षतापूर्वक निस्तारण कराया जाये तथा महिला अपराधों से सम्बन्धित जो प्रकारण माननीय न्यायालय में विचाराधीन चल रहे हैैं।

उनकी सूची बनाकर प्रभावी पैरवी कराते हुये अधिक से अधिक सजा दिलाए जाने हेतु निदेर्शित किया गया तथा महिला जागरूकता के सम्बन्ध में कार्यक्रमों को आयोजित करने एंव महिला पिकेट स्थापित कर महिलाओं  एंव बच्चियों को सुरक्षा एंव जागरूक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें - झांसी के अमित दुबे 16 सितम्बर को केबीसी में हुए एक्सपर्ट

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0