सतर्क दृष्टि रखते हुए निर्वाचन को सकुशल कराएं संपन्न

डीएम अभिषेक आनन्द एवं एसपी अरुण कुमार सिंह ने गुरुवार को अंतर्राज्यीय बॉर्डर जनपद रीवा मध्य प्रदेश...

May 17, 2024 - 04:11
May 17, 2024 - 04:12
 0  12
सतर्क दृष्टि रखते हुए निर्वाचन को सकुशल कराएं संपन्न

बार्डर चेकिंग पोस्ट, एफएसटी, एसएसटी टीमों का किया निरीक्षण

चित्रकूट(संवाददाता)। डीएम अभिषेक आनन्द एवं एसपी अरुण कुमार सिंह ने गुरुवार को अंतर्राज्यीय बॉर्डर जनपद रीवा मध्य प्रदेश के अंतर्गत जनपद चित्रकूट के मडहा में बने चेकिंग बूथ, बरगढ़ मोड, छिवलहा मोड, लालता रोड, अंतर्जनपदीय वाजपेई तिराहा राजापुर में लगे एफएसटी, एसएसटी टीम एवं पुलिस अधिकारियों की टीम द्वारा चेकिंग का आकस्मिक निरीक्षण किया।

डीएम-एसपी ने टीम में लगे अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वाहनों की चेकिंग अच्छी प्रकार से कराई जाए। रजिस्टर भी बनाएं। जिसमें वाहनों की संख्या, संबंधित व्यक्तियों के मोबाइल नंबर अवश्य अंकित करें। उन्होंने सभी एफएसटी एवं एसएसटी टीम के अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि लगातार मतदान के दिन तक सतर्क दृष्टि रखते हुए निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम मऊ राकेश कुमार पाठक, राजापुर एसडीएम प्रमोद कुमार झा, बीडीओ मऊ राम जी मिश्रा, ईओ बीएन कुशवाहा, थानाध्यक्ष मऊ अजीत कुमार पांडेय सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0