कांवड़ यात्रा : डीआईजी ने झांसी परिक्षेत्र की पुलिस को किया अलर्ट

सावन मास में 04 जुलाई से 31 अगस्त तक निकलने वाली कांवड़ यात्रा और जलाभिषेक के दौरान कानून व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए....

Jun 30, 2023 - 13:39
Jun 30, 2023 - 13:39
 0  4
कांवड़ यात्रा : डीआईजी ने झांसी परिक्षेत्र की पुलिस को किया अलर्ट

झांसी, 

सावन मास में 04 जुलाई से 31 अगस्त तक निकलने वाली कांवड़ यात्रा और जलाभिषेक के दौरान कानून व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र ने पुलिस को अलर्ट कर दिया है।

यह भी पढ़ें - अमृतसर - विशाखापत्तनम सुपर फास्ट एक्सप्रेस बांदा सहित इन रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेगी

पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र जोगेन्द्र कुमार ने कांवड यात्रा, सावन के सोमवार और श्रावण शिवरात्रि पर्व जैसे धार्मिक आयोजनों को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के लिए सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को लेकर झांसी परिक्षेत्र पुलिस को अलर्ट किया है।

डीआईजी ने अधीनस्थ जनपद प्रभारियों को प्रमुख शिव मन्दिरों के मार्गों पर बैरीकेडिंग व्यवस्था, यातायात व्यस्था, सुरक्षा व्यवस्था के लिए समुचित पुलिस प्रबन्ध किये जाने के स्पष्ट निर्देश दिये हैं। ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो।



झांसी परिक्षेत्र में जलाभिषेक किये जाने वाले प्रमुख मन्दिर-

झांसी

1- महाकालेश्वर मंदिर मढ़िया मोहल्ला थानाक्षेत्र नवाबाद।

2- सिद्धेश्वर मन्दिर थानाक्षेत्र कोतवाली।

3- केदारेश्वर मन्दिर चुरारा रोड, ग्राम रौनी थानाक्षेत्र मऊरानीपुर।

4- बडामहादेव मन्दिर शिवगंज पुरानी मऊ थानाक्षेत्र मऊरानीपुर।

5- पंचमुखी महादेव मन्दिर, कटरा मोहल्ला थानाक्षेत्र मऊरानीपुर।

6- शिव मन्दिर पुराना थाना बबीना।

7- मठा महादेव मन्दिर जयंती पैलेस कस्बा व थाना मऊरानीपुर।

जालौन

1- नीलकण्ड मन्दिर विजय नगर कोतवाली क्षेत्र उरई।

2- भूरेश्वर मन्दिर ग्राम सरावन थानाक्षेत्र गोहन।

3- बाबा सहाब मन्दिर पचनदा थानाक्षेत्र रामपुरा।

4- श्रंगेश्वर मन्दिर कस्बा व थानाक्षेत्र रेदर।

5- पातालेश्वर शिव मन्दिर किला घाट कस्बा व थानाक्षेत्र कालपी।

6- सांगेश्वर मन्दिर थानाक्षेत्र नदीगांव।

यह भी पढ़ें -बांदाः डीएम कार्यालय के बाहर फरियादी के साथ मारपीट करने वाला, सिटी मजिस्ट्रेट का गनर निलंबित

ललितपुर

1-हजारिया महादेव मन्दिर थानाक्षेत्र कोतवाली।

2- सर्वेश्वर धाम मन्दिर बांध कालोनी थानाक्षेत्र कोतवाली।

3- तुवन मन्दिर सिविल लाइन थानाक्षेत्र कोतवाली।

4- सिद्धेश्वर मन्दिर थानाक्षेत्र कोतवाली।

5- नीलकण्ठेश्वर मन्दिर थानाक्षेत्र पाली।

6- शिव मन्दिर रणछोरधाम थानाक्षेत्र जाखलौन

7- हजारिया महादेव मन्दिर थानाक्षेत्र तालबेहट।

8- झूमरनाथ मन्दिर, ग्राम रजपुरा थानाक्षेत्र बार।

हिस

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0