कानपुर : कारोबारी के कार चालक ने आाखिर क्यों लगाई 19वीं मंजिल से छलांग

स्वरुप नगर इलाके में स्टील कारोबारी के चालक ने नौकरी छूटने के भय से सोमवार को अपार्टमेंट की 19वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी...

Dec 28, 2020 - 09:35
Dec 28, 2020 - 12:53
 0  1
कानपुर : कारोबारी के कार चालक ने आाखिर क्यों लगाई 19वीं मंजिल से छलांग

कानपुर,

नौकरी छूटने के भय की बात आ रही सामने, पुलिस जांच में जुटी

घटना देख अपार्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड दौड़कर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है।

जूही लाल कॉलोनी में रहने वाला संजय सिंह (47) कार चालक था। परिवार में पत्नी अनीता, भतीजा विवेक व बच्चे हैं। पिछले चार साल से कार चालक संजय स्वरुप नगर थाना क्षेत्र स्थित अमराल्ड अपार्टमेंट में रहने वाले स्टील कारोबारी ​कपिल मोहन विज के यहां ड्राइवर था। मालिक की पत्नी पूनम विज ज्वाला देवी डिग्री कॉलेज में शिक्षिका है और परिवार में दो बेटे हैं। चालक उन्हें स्कूल व मालिक को फैक्टरी आदि छोड़ने आता-जाता था। को​रोना कॉल में लॉकडाउन को देखते हुए चालक को मालिक ने हटा दिया था। इस बीच कार चालक संजय ने अपना आपरेशन कराया और घर पर ही था।

यह भी पढ़ें - इन स्पेशल ट्रेनों को मिला विस्तार, यात्रियों को मिलेगी राहत

बीती दिनों कारोबारी मालिक ने समाचार पत्र में चालक की नौकरी के लिए विज्ञापन निकलवाया। उसे पढ़कर संजय तुंरत मालिक के पास पहुंचा और दो दिन पूर्व शनिवार से काम पर रख लिया गया। सोमवार को चालक मालिक के घर पहुंचा, मालिक व उनकी पत्नी को नहीं मिले। इससे उसने समझा कि मालिक ने उसकी जगह दूसरे चालक को रख लिया। नौकरी छूटने से आहत होने की बात पर कार चालक संजय अपार्टमेंट की 19वीं मंजिल से कूद गया। चीख व घटना देख अपार्टमेंट में कार्यरत निजी सिक्योरिटी कर्मी पहुंचे, तब तक चालक की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इस बीच अपार्टमेंट में रहने वाले कारोबारी सहित अन्य परिवार घटना को लेकर घबरा गए।

यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री योगी के फरमान का असर

मौके पर स्वरुप नगर थाना इंस्पेक्टर अश्वनी पांडेय पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और जांच करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा। थाना प्रभारी के मुताबिक प्रथम दृष्टया नौकरी छूटने के भय से ही कार चालक द्वारा अपार्टमेंट से कूदकर जान देने की बात सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश में कमजोर हुआ शीतलहर, ठंड रहेगी बरकरार

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0