झाँसी : ध्यान भटकाने के लिए दो माह बाद याद आई घटना
दो दिन पूर्व वायरल हुई वीडियो का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। आज इस मामले को लेकर काफी संख्या में व्यापारी नगर..
दो दिन पूर्व वायरल हुई वीडियो का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। आज इस मामले को लेकर काफी संख्या में व्यापारी नगर आयुक्त अवनीश कुमार से मिले एवं ज्ञापन सौंपा।
आपको बता दें कि 2 माह पहले अतिक्रमण दस्ता जब अतिक्रमण हटाने एवं एक चाट की दुकान पर मिली प्रतिबंधित पॉलीथिन को जब्त कर जुर्माना वसूल रहा था तभी एक व्यापारी नेता वहां पहुंचे और सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए तथा अपशब्दों की भाषा का इस्तेमाल करते हुए जुर्माना न देने को कहने लगे, जब बात मर्दों वाली कही तो अतिक्रमण दस्ते ने उन नेता जी से वहां से जाने को कहा, इसी बहस में धक्का- मुक्की हो गई जिसकी जानकारी अतिक्रमण दल ने नगर निगम,महापौर को दी तथा मामला आपसी सामंजस्य में समाप्त हो गया।
यह भी पढ़ें - झाँसी : व्यापारी नेता व रिटायर्ड फौजी के बीच मारपीट का वीडियो वायरल
- अन्य मामले को लेकर भटकाने के लिए की गई कोशिश।
13 अप्रैल को घटित इस घटना के बाद 28 जून को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया क्योंकि अतिक्रमण दस्ता उस दिन झाँसी के पंचवटी क्षेत्र स्थित अतिक्रमण एवं नगर निगम पर अवैध रूप से किये गए कब्जों को हटाने गया था। वो कब्जे न हटाये जा सकें इस कारण पुराना वीडियो वायरल कर चक्रव्यूह रचा गया।
यह भी पढ़ें - झाँसी : अवैध वसूली की शिकायत पर पीसीएफ प्रबन्धक व केन्द्र प्रभारी हुए निलम्बित
- इस घटना को लेकर व्यापारियों ने नगर आयुक्त को मामले की जांच कराने हेतु ज्ञापन दिया।
नगर आयुक्त ने आश्वस्त किया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर इस प्रकरण की मजिस्ट्रियल जांच चल रही है, साथ ही अन्य बिंदुओं पर भी जांच कराई जाएगी। भविष्य में दस्ते के साथ नगर निगम का अधिकारी भी भेजे जाने की बात नगर आयुक्त अवनीश कुमार ने कही।
प्रतिनिधिमंडल में व्यापारी नेता प्रकाश गुप्ता, जगदीश साहू, रानू देवलिया, राजू बुकसेलर, चौधरी फिरोज, अरुण साहू आदि प्रमुखरूप से मौजूद रहे। देखिए क्या कहा नगर आयुक्त अवनीश कुमार एवं चीफ इन ऑफिस कर्नल एन.एन.वाजपेयी ने।
यह भी पढ़ें - बीएलडब्ल्यू ने खास इलेक्ट्रिक इंजन राष्ट्र को किया समर्पित
अवनीश कुमार, नगर आयुक्त, नगर निगम झाँसी pic.twitter.com/0vTo4XTHl2
— Bundelkhand News (@bundelkhandnews) July 1, 2021