प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर तीन दिवसीय रोजगार मेला 25 मार्च से

उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूरे होने के अवसर पर झांसी में सेवायोजन...

Mar 24, 2025 - 15:49
Mar 24, 2025 - 15:50
 0  10
प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर तीन दिवसीय रोजगार मेला 25 मार्च से

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झांसी एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में हाेगा संयुक्त आयोजन

झांसी। उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूरे होने के अवसर पर झांसी में सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आईटीआई के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय रोजगार मेला और कॅरियर कॉउन्सिलिंग का आयोजन किया जाएगा। 25 मार्च और 26 मार्च को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झांसी में एवं 27 मार्च को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर झांसी में रोजगार मेला और कॅरियर कॉउन्सिलिंग हाेगी।

यह जानकारी झांसी के सहायक निदेशक सेवायोजन मोहम्मद वसीम ने साेमवार काे दी। उन्हाेंने बताया कि रोजगार मेले में नौकरीफाई डॉट काम, केजीबीएस इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड, टीम प्सल एचआर सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड, एसबीएस कांट्रेक्टर एलएलपी झांसी, एलएनटी कन्ट्रक्शन स्किल ट्रेनिंग इस्टियूटर, जोमैटो प्राइवेट लिमिटेड गुरूग्राम, भारतीय जीवन बीमा निगम मऊरानीपुर और झांसी समेत कई अन्य कम्पनियां अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। रोजगार मेला में आने वाले अभ्यर्थियों की कॅरियर कॉउन्सिलिंग के माध्यम से उनके भविष्य निर्माण के सम्बन्ध में मार्गदर्शन किया जायेगा।

सहायक निदेशक ने बताया कि रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा सहित कॅरियर कॉउन्सिलिंग एवं रोजगार मेले में आने वाली कम्पनियों में साक्षात्कार में हिस्सा ले सकते हैं। यह रोजगार मेला पूरी तरह निःशुल्क है। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0