झांसी : महिलाओं एवं बालिकाओं को सिखाये सेल्फ-डिफेंस के गुर
उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत नागरिक सुरक्षा कोर, झांसी के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु सेल्फ डिफेंस का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया...
जिसमें नागरिक सुरक्षा के चीफ वार्डन बालकिशन कुशवाहा की उपस्थिति में वरिष्ठ सहायक मनोज वर्मा के द्वारा महिलाओं को अपने बचाव के लिए विभिन्न प्रकार के सुरक्षा के उपाय बताए गए जिसमें जीत-कनाडो मार्शल आर्ट की ब्लैक बेल्ट कु.शशि और नेहा ने बचाव के प्रदर्शन करके महिलाओं को जागरूक करने की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें - बांदा में कृषकों ने लिया संकल्प ’पराली नही जलायेगे, हरियाली को बचायगे’
वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक मनोज वर्मा ने कहा कि आज के समय मे लड़कियों हर गलत कार्य से निपटने में पूर्ण सक्षम होना बहुत जरूरी है। लड़कियों को जहां भी गलत काम दिखे उसके लिए तुरन्त ही "नो" करने की आदत डालनी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें - चित्रकूट के बाल्मीकि आश्रम को लगेंगे विकास के पंख, मुख्यमंत्री योगी कल आएंगे
सेल्फ डिफेंस के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं और बालिकाएं एकत्रित हुईं। जिसमे पोस्ट वार्डन श्रीमती पुष्पा रायकवार, पीयूष शर्मा, रिजर्व पोस्ट वार्डन मनोज कुमार कुशवाहा, डिप्टी पोस्ट वार्डन श्रीमती वंदना पांडे, कोर सेक्टर वार्डन रिंकू साहू, सनी रायकवार, राजकुमार साहू, अर्जुन रायकवार, शिल्पी रायकवार, आरती , चेतना, मनु, प्रिया, निशा, रोली, मनीषा, राधा, निशिता, दीपा, नीलम साहू, नीलम शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं। डिप्टी पोस्ट वार्डन-श्रीमती वंदना पांडे ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन पोस्ट वार्डन पुष्पा रायकवार ने किया।
यह भी पढ़ें - ललितपुर में टीवी सीरियल सब झोलझाल है की शूटिंग हुई शुरू