जौनपुर मेडिकल कॉलेज से झांसी पहुंचे प्रो. शिवकुमार, संभाला प्रभार

चार साल के लंबे इंतजार के बाद महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज को आखिरकार नियमित प्रधानाचार्य मिल गया है....

Nov 30, 2024 - 14:05
Nov 30, 2024 - 14:10
 0  1
जौनपुर मेडिकल कॉलेज से झांसी पहुंचे प्रो. शिवकुमार, संभाला प्रभार
फ़ाइल फोटो

महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज को चार साल बाद नियमित प्रधानाचार्य

झांसी। चार साल के लंबे इंतजार के बाद महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज को आखिरकार नियमित प्रधानाचार्य मिल गया है। जौनपुर मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. शिवकुमार को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले, नवजात शिशु गहन चिकित्सा केंद्र (एसएनसीयू) में अग्निकांड की घटना के बाद कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ. एनएस सेंगर को पद से हटाकर चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय (डीजीएमई) संबद्ध किया गया था, जिसके बाद से यह पद रिक्त था।

यह भी पढ़े : जालौन पहुंचे जल शक्ति मंत्री, कहा सरकार बिना किसी भेदभाव के किसानों और गरीबों काे योजनाओं का लाभ दे रही

लंबे समय से चल रहा था कार्यवाहक प्रधानाचार्य का कार्यकाल

फरवरी 2020 में डॉ. आरतीलाल चंदानी को नियमित प्रधानाचार्य के रूप में तैनात किया गया था, लेकिन उन्होंने कार्यभार ग्रहण नहीं किया। इसके बाद से मेडिकल कॉलेज कार्यवाहक प्रधानाचार्य के भरोसे ही चल रहा था। अंतिम बार नियमित प्राचार्य डॉ. जीके अनेजा ने 10 अप्रैल 2018 को कार्यभार संभाला था, लेकिन 18 मई 2018 को उन्हें आगरा के सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।

उनके बाद डॉ. साधना कौशिक और फिर डॉ. एनएस सेंगर कार्यवाहक प्रधानाचार्य के रूप में कॉलेज का कार्यभार संभालते रहे। 15 नवंबर 2023 को एसएनसीयू में अग्निकांड की घटना के बाद डॉ. सेंगर को हटाकर डीजीएमई संबद्ध कर दिया गया।

यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर, मौसम विभाग का कोहरे का अलर्ट जारी

प्रो. शिवकुमार बने नए नियमित प्रधानाचार्य

शुक्रवार को प्रो. शिवकुमार को झांसी मेडिकल कॉलेज का नियमित प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया। जानकारी के अनुसार, इस महीने लोक सेवा आयोग द्वारा उनके नाम का चयन किया गया। इससे पहले, वह एसजीपीआई, लखनऊ के रेडियोलॉजी विभाग में आचार्य के रूप में कार्यरत थे। फिलहाल, वह जौनपुर मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य पद पर तैनात थे।

डॉ. सेंगर ने चार्ज सौंपा

झांसी। शुक्रवार को कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. एनएस सेंगर ने उप प्रधानाचार्य डॉ. मयंक सिंह को प्रभार सौंप दिया। इसके साथ ही उन्हें औपचारिक रूप से रिलीव कर दिया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0