जालौन पहुंचे जल शक्ति मंत्री, कहा सरकार बिना किसी भेदभाव के किसानों और गरीबों काे योजनाओं का लाभ दे रही

बुंदेलखंड के जालौन में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किसानों का सूरते ए हाल जानने के लिए दौरा किया...

जालौन पहुंचे जल शक्ति मंत्री, कहा सरकार बिना किसी भेदभाव के किसानों और गरीबों  काे  योजनाओं का लाभ दे रही

जालौन। बुंदेलखंड के जालौन में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किसानों का सूरते ए हाल जानने के लिए दौरा किया। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों और गरीबों को बिना भेदभाव के अपनी योजनाओं का लाभ दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी क्षेत्रों का बराबर विकास किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर, मौसम विभाग का कोहरे का अलर्ट जारी

बता दें कि शनिवार को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह उरई के सर्किट हाउस पहुंचे यहां पर उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि क्षेत्र की सभी नहरों में उनके हिस्से का टेल तक पूरा पानी पहुंचाया जाएगा।

यह भी पढ़े : वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन की वाहन पार्किंग में आग से 200 बाइक राख

उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए नहरी पानी और खाद, बीज की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के लिए रात-दिन काम कर रही है। इस दौरान, मंत्री ने सिचाई और नलकूप विभाग के अधिकारियों को बुलाकर फटकार लगाते हुए भरपूर पानी मुहैया कराने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि उरई के लोकनिर्माण विभाग के सर्किट का मामला देखा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0