अब जापान, जर्मनी और इजरायल में युवाओं को रोजगार के अवसर

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नर्सिंग डिप्लोमा होल्डर अभ्यर्थियों को विदेशों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में मदद कर रही...

अब जापान, जर्मनी और इजरायल में युवाओं को रोजगार के अवसर
फ़ाइल फोटो

सभी पदों पर अभ्यर्थियों को मिलेगी एक लाख रुपए से अधिक की मासिक सैलरी

सेवायोजन विभाग के रोजगार संगम पोर्टल के माध्यम से अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन

झांसी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नर्सिंग डिप्लोमा होल्डर अभ्यर्थियों को विदेशों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में मदद कर रही है। झांसी के जो अभ्यर्थी नर्सिंग डिप्लोमा धारक हैं, वे सेवायोजन विभाग के पोर्टल रोजगार संगम के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जापान, जर्मनी और इजराइल के लिए नर्सिंग डिप्लोमा धारकों को कई पदों पर चयनित किया जाना है और सभी पदों की मासिक सैलरी एक लाख रुपए से अधिक होगी। अभ्यर्थी 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

जर्मनी में सहायक नर्स के पद के लिए नर्सिंग डिप्लोमा धारक 24 से 40 वर्ष तक के पुरुष अथवा महिला आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए मासिक सैलरी 2,29,925 रुपए होगी। जापान में केयरगिव पद के लिए 20 से 27 वर्ष के नर्सिंग डिप्लोमा होल्डर पुरुष अथवा महिला आवेदन कर सकते हैं। इनकी मासिक सैलरी 1,16,976 रुपए होगी। इजरायल में होम बेस्ड केयरगिवर पद के लिए 25 से 45 वर्ष के नर्सिंग डिप्लोमा होल्डर पुरुष अथवा महिला आवेदन कर सकते हैं। इनकी सैलरी 1,31,818 रुपए मासिक होगी।

झांसी के सहायक निदेशक सेवायोजन वसीम मोहम्मद ने बताया कि सेवायोजन विभाग के पोर्टल के माध्यम से अभ्यर्थी 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का पहले चरण में झांसी में इंटरव्यू होगा। इसके बाद दूसरे चरण के इंटरव्यू के लिए लखनऊ जाना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0