झाँसी : ग्राम पंचायत-लुहरगांवघाट में जल्द स्थापित होगा मॉडल बायोगैस प्लान्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गौशालाओं को आत्मनिर्भर एवं ग्रामों को स्वच्छ बनाये जाने के लिये प्रदेश के 36 जनपदों का चयन करते हुये ग्रामीण..
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गौशालाओं को आत्मनिर्भर एवं ग्रामों को स्वच्छ बनाये जाने के लिये प्रदेश के 36 जनपदों का चयन करते हुये ग्रामीण क्षेत्रों में नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में एक सार्थक कदम बढ़ाया है।
इसके द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में जनपद की एक ग्राम पंचायत में मॉडल बायोगैस प्लान्ट को स्थापित करते हुये पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में चयन किया गया है। जिस हेतु शासन से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फे़ज-2 अन्तर्गत 50 लाख की वित्तीय व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें : गिरते जल स्तर को बचाने के लिए तो नदियाें, तालाबों का पुनरोद्धार जरूरी
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फे़ज-2 अन्तर्गत संचालित गोबरधन ‘वेस्ट टू वेल्थ’, जिला गोबर धन परियोजना समिति की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी की अध्यक्षता में किया गया।
गोबर धन परियोजना से मॉडल बायोगैस प्लान्ट पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में तैयार किये जाने हेतु समिति द्वारा परियोजना के सफल क्रियान्वयन को स्टेट कन्सलटेन्ट महिम कुमार द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया गया। अध्यक्ष एवं समिति के सदस्यों द्वारा योजना को सफल बनाये जाने हेतु अपने-अपने विचार प्रकट किये गये।
यह भी पढ़ें : अभाविप ने फूंका बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला
समिति के विचारोपरान्त मॉडल बायोगैस प्लान्ट हेतु विकास खण्ड-चिरगांव की ग्राम पंचायत-लुहरगांवघाट का चयन करते हुये एजेन्सी के रूप में ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग (आरईडी) एवं तकनीकी सहयोग हेतु यूपी नेडा को नामित किया गया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी न्याय संजय पांडेय, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, परियोजना निदेशक उपेन्द्र प्रसाद पाल, परियोजना अधिकारी यूपी नेडा एसके गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी सुरजीत सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य, जल निगम, आईसीडीएस के अधिकारी एवं ग्राम प्रधान-अम्बावाय, ग्राम प्रधान-पुनावलीकलां, ग्राम प्रधान-कोटरा आदि उपस्थित रहे। जगदीश राम गौतम, जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा सभी का आभार व्यक्ति करते हुये बैठक का समापन किया।
यह भी पढ़ें : गैंगस्टर बना पूर्व उपसभापति सहित 12 जुआरी गिरफ्तार
हि.स