अभाविप ने फूंका बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय इकाई का प्रदर्शन मंगलवार को उग्र हो गया..

अभाविप ने फूंका बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के छात्रों ने कुलपति का पुतला फूंका

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय इकाई का प्रदर्शन मंगलवार को उग्र हो गया।

विगत कई दिनों से छात्रों की अनेक मांगों को लेकर अभाविप के छात्र कुलपति प्रो जे.वी वैशम्पायन को ज्ञापन सौंप रहे थे,लेकिन सभी समस्याओं का हल होता न देख आज अभाविप ने कुलपति का पुतला फूंका एवं प्रशासनिक भवन पर ताला लगा दिया।

यह भी पढ़ें : गैंगस्टर बना पूर्व उपसभापति सहित 12 जुआरी गिरफ्तार

अभाविप के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष समरेंद्र प्रताप ने बताया कि विगत एक रोज पहले भी प्रदर्शन कर अपनी मांगे कुलपति के सामने रखी थी। जिसमें 24 जुलाई को हुई बीएससी द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की परीक्षाओं में छात्रों को ओएमआर शीट भरने का अलग है, समय नहीं दिया गया।

सिलेबस में जो पढ़ाया गया था उसके बाहर से प्रश्न आए। न ही कोई मॉडल पेपर जारी किया गया। न ही छात्रों को इस पैटर्न की कोई तैयारी कराई गई। अभाविप ने मांग की कि परीक्षा को तुरंत रद्द कराकर पुनः कराया जाए। साथ ही अभाविप ने पुनर्मूल्यांकन के नियम को परिवर्तित करने की मांग रखी जिसमें 15 प्रतिशत के नियम को हटाकर अगर छात्र पास हो रहा है तो उसे पास किया जाने का नियम बनाया जाए।

यह भी पढ़ें : खजुराहो - महोबा - झाँसी रेल खण्ड दोहरीकरण व विद्युतीकरण कार्य की प्रगति को महाप्रबंधक ने देखा

विश्वविद्यालय में कृषि विभाग के छात्रों के भविष्य को देखते हुए आईसीएआर से तुरंत मान्यता प्राप्त की जाए। बीटेक और बी फार्मा की फीस पुनः 76000 और 68000 की जाए। बीटेक और एमबीए का एक पेपर एक दिन में कराया जाए। एकेटीयू ने भी यही नियम बना रखा है। दो पेपरों के मध्य तैयारी करने के लिए छात्रों को उचित समय दिया जाए।

कई समेस्टर के रिजल्ट 14 जुलाई को घोषित हुए हैं। ऐसे कई छात्र परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं। परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि भी बढ़ाई जाए। अभाविप बुंदेलखंड विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी देता है कि अगर छात्रों की मांगों का शीघ्र निवारण नहीं किया गया तो और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

इस अवसर पर हिमांशू राय, अमृत राज, अंकित श्रीवास्तव, शिवम शाहनी, विकाश नायक, अनुराग, विशाल, सुजीत, कृष्णा, मंजीत, आर्यन, उदय राजपूत, संदीप राजपूत, अखिल के साथ ही अभाविप के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0