झांसी : जीआरपी के सिपाहियों ने किन्नर को पीटा, मचा हंगामा

वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी रेलवे स्टेशन पर उस समय हंगामा हो गया जब एक किन्नर की जीआरपी के सिपाहियों ने पिटाई कर दी..

Jul 26, 2022 - 08:49
Jul 26, 2022 - 08:54
 0  8
झांसी : जीआरपी के सिपाहियों ने किन्नर को पीटा, मचा हंगामा

वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी रेलवे स्टेशन पर उस समय हंगामा हो गया जब एक किन्नर की जीआरपी के सिपाहियों ने पिटाई कर दी। किन्नर का आरोप है कि थाने के एक सिपाही ने  उससे मारपीट कर 10,000 रुपये छीन लिए। इतना ही नहीं साथी किन्नर से 5000 रुपये रिश्वत लेकर उसे थाने से छोड़ा।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर पुलिस ने लगायी बैरीकेडिंग, आवागमन घंटों रहा बंद !

थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा नगर खालसा स्कूल के पीछे निवासी किन्नर नंदू किशोर उर्फ नंदिनी ने मंगलवार को एसपी जीआरपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह 15-16 साल से किन्नर रामराजा सखी के रूप में भीख मांग कर गुजारा कर रही है । 24 जुलाई की दोपहर झांसी रेलवे स्टेशन पर वह भीख मांग रही थी तभी शाहरुख नाम का एक व्यक्ति आया और उससे स्टेशन पर भीख मांगने के लिए रुपए मांगने लगा।

किन्नर का कहना है कि जब उसने रुपए देने से मना कर दिया तो जीआरपी थाना झांसी में तैनात एक सिपाही ने उसके साथ मारपीट की और उसके पर्स में रखे दस हजार रुपए छीन लिए और उसे पकड़ कर थाना जीआरपी ले गया। सिपाही की पिटाई से उसके कान में गहरी चोट आई। इतना ही नहीं उस पर मुकदमा दर्ज नहीं कर छोड़ने के नाम पर उक्त सिपाही ने पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की।

यह भी पढ़ें - बांदा : लोन दिलाने के नाम पर नगर पालिका के बाबू 20 लोगों से तीन लाख ठगे

यह भी पढ़ें - आफत बनी बारिश, आकाशीय बिजली गिरने से मां बेटे सहित चार की मौत, तीन झुलसे

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 2
Sad Sad 0
Wow Wow 2