झाँसी : पहली महिला ऑटो चालक का हुआ सम्मान, जिम्मेदारी संग नारी भर रही उड़ान
मिशन शक्ति फेस 3 को सफल बनाने की श्रंखला में पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री जोगिंदर कुमार झांसी परिक्षेत्र द्वारा महिलाओं एवं..
मिशन शक्ति फेस 3 को सफल बनाने की श्रंखला में पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री जोगिंदर कुमार झांसी परिक्षेत्र द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान व स्वाभिमान हेतु स्वाबलंबी महिलाओं द्वारा स्वरोजगार हेतु आगे आने वाली महिलाओं को पूर्ण सुरक्षा एवं सहायता दिए जाने की पहल करते हुए झांसी में पहली महिला ऑटो चालक श्रीमती अनीता चौधरी को जनपद पुलिस द्वारा पूर्ण सुरक्षा एवं अन्य विभागों तथा आरटीओ आदि से आवश्यक सहायता दिलाने का भरोसा देते हुए, पुलिस की सुरक्षा में इस प्रकार की महिलाओं को इसी प्रकार स्वावलंबी होने वह खुद का रोजगार करने हेतु अग्रसर रहने वाली सभी महिलाओं को जनपद में पुलिस की तरफ से पूर्ण सुरक्षा एवं सहायता तथा मदद करने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए गए हैं l
पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी द्वारा बताया गया कि महिला सशक्तिकरण के दौरे में महिलाएं ऐसे रोजगार अपना रही हैं जो कभी पुरुष प्रधान माने जाते थे ऐसे में जनपद पुलिस महिलाओं के हितों के संरक्षण व सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध है आज महिला ऑटो चालक श्रीमती अनिता चौधरी के उत्साहवर्धन एवं सुरक्षा का पूर्ण भरोसा दिए जाने हेतु इलाइट चौराहे पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर समाज की महिला वर्ग को प्रोत्साहित करने एवं इस प्रकार के दायित्व में आत्मनिर्भर होने वाली महिलाओं को आगे आकर स्वतंत्र रूप से स्वरोजगार चलने पर पुलिस द्वारा पूर्ण सुरक्षा व संबंधित विभागों से मदद दिलाने का कार्य किया गया l
यह भी पढ़ें - ‘बुंदेलखंड विश्वकोश के 40 वॉल्यूम होंगे प्रकाशित, जो नई पीढ़ी को शिक्षा की दृष्टि से होंगे उपयोगी’
इस हेतु महिला थाना पर एक हेल्प डेस्क की स्थापना की गई जहां स्वरोजगार चुनने वाली आत्मनिर्भर महिलाओं को सरकारी विभागों से लाइजन कराते हुए उनके कार्यों को जैसे लाइसेंस, परमिट एवं अन्य प्रपत्र आदि प्राप्त कराने में पुलिस विभाग मदद करेगा झांसी की पहली महिला ऑटो चालक द्वारा जब झांसी की सड़कों पर ऑटो दौड़ाई गई तो आज पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र द्वारा उस महिला को सम्मानित किया गया l आपको बता दें गरीब घर की यह महिला हारी नहीं, कई जगह काम करके इसने कुछ रुपया जोड़ा और एक फाइनेंस कंपनी द्वारा एक ऑटो फाइनेंस कराया उसके बाद अपने देवर से ऑटो चलाना सीखा बच्चों को घर छोड़कर अकेली महिला जाती थी अपने देवर के साथ जो इसने तीन से चार दिनों में ऑटो चलाना सीखा l
लाइसेंस लेकर जब सड़कों पर उतरी तो काफी परेशानियों का सामना इसे करना पड़ा किंतु वह हारी नहीं कुछ मामले पुलिस के पास भी पहुंचे जिन्हें पुलिस द्वारा तुरंत मदद दी गई और आज उसी नारी का सम्मान किया गया l इसी सम्मान के चलते उस महिला अनीता चौधरी के खुशी के मारे आंसू छलक आए जिसे इस सम्मान की कभी इतनी उम्मीद नहीं थी l आज इस कार्यक्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र श्री जोगेंद्र कुमार, एस. पी. ग्रामीण श्री नेपाल सिंह, ट्रेनी सुश्री प्रज्ञा पाठक, ए.आर. टी. ओ. श्री सतेंद्र कुमार के साथ अन्य पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल उपस्थित रहे l
यह भी पढ़ें - इलेक्ट्रिक बसें झाँसी में आ चुकी हैं, सड़कों पर दो दिन बाद दौड़ेंगी ये बसें
यह भी पढ़ें - मंडल रेल प्रबंधक ने झाँसी-बांदा रेल खण्ड का किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण