इलेक्ट्रिक बसें झाँसी में आ चुकी हैं, सड़कों पर दो दिन बाद दौड़ेंगी ये बसें

इसी माह से संचालित होने वाली इलेक्ट्रिक बसें झाँसी में आ चुकी हैं और यह 13 दिसंबर से झाँसी की सड़कों पर दौड़ती नजर आएँगी..

इलेक्ट्रिक बसें झाँसी में आ चुकी हैं, सड़कों पर दो दिन बाद दौड़ेंगी ये बसें
झाँसी इलेक्ट्रिक बसें (Jhansi Electric Buses)

इसी माह से संचालित होने वाली इलेक्ट्रिक बसें झाँसी में आ चुकी हैं और यह 13 दिसंबर से झाँसी  की सड़कों पर दौड़ती नजर आएँगी।  इलेक्ट्रो मोबिलिटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा संचालित होने वाली इन बसों के डिपो की तैयारी कर ली गई है।  3 कंपनियां मिलकर बना रही सेटअप चार्जिंग स्टेशन और बस वाश एरिया बना रही है।

झाँसी की सड़कों पर 25 बसें चलाने की योजना है लेकिन फिलहाल 7 बस झाँसी में आ चुकी हैं जो एक निजी जगह खड़ी हैं क्योंकि अभी इलेक्ट्रिक बस डिपो का कार्य पूर्ण नही हुआ है। गोरा मछिया स्थित डिपो में चार्जिंग पॉइंट, पार्किंग, वाश एरिया का कार्य लगभग 4 दिन में पूर्ण हो जाने पर उन बसों को शिफ्ट किया जाएगा। यह इलेक्ट्रिक बसें  प्रातः 7 .00 बजे से रात्रि 9 .00  बजे तक चलेंगी  और आगे आवश्यकतानुसार  इन बसों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। 

यह भी पढ़ें - शहर में शनिवार से चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, कम किराए पर यात्री कर सकेंगे सफर

झाँसी में भी इलेक्ट्रिक बसें आम सवारी के सफर के लिए चलाने का प्लान काफी समय से चल रहा था जिसे झाँसी के धरातल पर आने में अब सिर्फ थोड़ा इंतजार और करना होगा। 50 सीटर, फुल सेंसर (संवेदक ) युक्त, डबल गेट, वातानुकूलित यह इलेक्ट्रिक बस फुल चार्ज होने पर लगभग 140 से 150  किलोमीटर का सफर तय कर सकेगी। इलेक्ट्रो मोबिलिटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित की जाने वाली 30 किलोमीटर के क्षेत्र में चलने वाली बसों का रुट निर्धारण उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम झाँसी द्वारा निर्धारित  4  रुट निर्धारित किये गए हैं जो

  1. कोछाभाँवर से झलकारी बाई तिराहा पहूज वाया रेलवे स्टेशन होते हुए और वापसी ,
  2. रेलवे स्टेशन झाँसी से चित्रा चौराहा, बी. के. डी. चौराहा, खंडेराव गेट , कोतवाली , मिनर्वा , कचहरी चौराहा , जेल चौराहा होते हुए रेलवे स्टेशन झाँसी
  3. अम्बाबाय से बबीना ,
  4. चिरगाँव से बबीना ..

लेकिन इसमें जो रुट हैं उसमे जहाँ दोपहिया वाहन निकालने में काफी मशक्क़तों का सामना करना पड़ता हैं वहाँ 50 सीटर बस कैसे निकलेगी ? साथ ही झाँसी का सबसे अधिक आबादी वाला क्षेत्र प्रेम नगर नगरा, गरिया फाटक, खातीबाबा, पुलिया नंबर 9 को रुट में शामिल नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें - मंडल रेल प्रबंधक ने झाँसी-बांदा रेल खण्ड का किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण

झाँसी इलेक्ट्रिक बसें (Jhansi Electric Buses)

इलेक्ट्रिक वातानुकूलित बसों का किराया कम्पनी द्वारा ही अन्य महानगरों की तर्ज पर निर्धारित किया गया है जो

  1. 0  से  3 किलोमीटर रु . 10 /-
  2. 3 से 6 किलोमीटर  रु . 15 / -
  3. 6 से 10 किलोमीटर  रु. 20 /-
  4. 10 से 14 किलोमीटर रु. 25/-
  5. 14 से 19 किलोमीटर रु. 30 /-
  6. 19 से 24 किलोमीटर रु. 35 /-
  7. 24 से 30 किलोमीटर  रु. 40 /-

अर्बन ट्रांसपोर्ट द्वारा सुसज्जित की जाने वाली बसों को पी.एमआई. इलेक्ट्रो मोबिलिटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा संचालित की जाने वाली इन बसों से जो आय होगी उसमें से सिर्फ 01.00 प्रतिशत की हिस्सेदारी उ.प्र. राज्य सड़क परिवहन निगम की होगी।

यह भी पढ़ें - संरक्षा विभाग द्वारा झाँसी रेलवे स्टेशन पर अग्नि शामक यंत्र से दिया गया आग बुझाने का प्रशिक्षण

What's Your Reaction?

like
5
dislike
1
love
10
funny
0
angry
1
sad
3
wow
4