मंडल रेल प्रबंधक ने झाँसी-बांदा रेल खण्ड का किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण, देखिये यहाँ

मंडल रेल प्रबंधक, झाँसी आशुतोष द्वारा झांसी मण्डल के झाँसी-बांदा रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग (पिछली खिड़की) निरीक्षण किया गया..

मंडल रेल प्रबंधक ने झाँसी-बांदा रेल खण्ड का किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण, देखिये यहाँ
मंडल रेल प्रबंधक (Divisional Railway Manager)

मंडल रेल प्रबंधक, झाँसी आशुतोष द्वारा झांसी मण्डल के झाँसी-बांदा रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग (पिछली खिड़की)  निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने रेल पथ एवं उसके पास के सभी इंस्टा लेशनो जैसे सिगनल, ओएचई, प्लेटफॉर्म इत्यादि को देखा । 

यह भी पढ़ें - कोरोना का ब्रेक हटते ही झांसी-मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर डबल लाइन के काम में बढी रफ्तार

निरीक्षण के दौरान मार्ग मे पड़ने वाले स्टेशनों की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं, गाडी की राइडिंग क्वालिटी विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर ट्रैकज्योमेट्री इंडेक्स, ओएचई की स्थि‍ति, दोहरीकरण कार्य की प्रगति, मार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थिती, मार्ग में आने वाले माइनर व मेजर ब्रिज आदि का श्री आशुतोष द्वारा अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री आशुतोष ने निर्देश दिये कि  स्विच एक्सपैंशन ज्वाइंटों, प्वाइंटों, क्रासिंगों एवं यार्डों के अनुरक्षण के स्तर पर विशेष ध्यान दिया जाये I

मंडल रेल प्रबंधक (Divisional Railway Manager)

श्री आशुतोष द्वारा गेट संख्या 452 का सघन निरीक्षण किया गया I उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को कार्य को संरक्षा का ध्यान रखते हुए, निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूर्ण करने के निर्देश दिएI निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक महोदय के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा), अमित सेंगर, वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (समन्वय) सत्य प्रकाश मिश्र, वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (पूर्व) सतीश चन्द्र दुबे  सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे I

यह भी पढ़ें - संरक्षा विभाग द्वारा झाँसी रेलवे स्टेशन पर अग्नि शामक यंत्र से दिया गया आग बुझाने का प्रशिक्षण

यह भी पढ़ें - विक्की-कैट ने दिखाई अपनी शादी की झलक, लिखा प्यार भरा नोट

मंडल रेल प्रबंधक (Divisional Railway Manager)

What's Your Reaction?

like
1
dislike
2
love
3
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1