झाँसी : दिनदहाड़े दुकान में घुसकर मारपीट,वीडियो वायरल

एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक साड़ी की दुकान में कुछ लोग मारपीट करते...

Mar 27, 2025 - 15:51
Mar 27, 2025 - 15:53
 0  130
झाँसी : दिनदहाड़े दुकान में घुसकर मारपीट,वीडियो वायरल

पुलिस बोली,दो दुकानदारों के बीच ग्राहकों को लेकर हुआ झगड़ा

झांसी। एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक साड़ी की दुकान में कुछ लोग मारपीट करते नजर आ रहे हैं। यहां तक कि मारपीट करने वाले दुकान में काम करने वाली महिला को भी नहीं बख्शा।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित शंकर दूध वाली गली में शैलजा साड़ी की दुकान का है। जहां बुधवार को दिनदहाड़े दबंगों का कहर टूटा। एक दर्जन से ज्यादा बदमाश दुकान में घुसे और दुकानदार व महिला कर्मचारियों की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस बर्बर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि दबंग महिलाओं को घसीट रहे हैं, दुकानदार को पीटा जा रहा है। दिनदहाड़े हुई इस भयावह घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गुंडों का गिरोह स्कॉर्पियो से आया, दुकान में घुसते ही लात-घूंसे चलने लगे। किसी ने बचाने की कोशिश की, तो उसे भी पीटा गया।

इनका है कहना

इस संबंध में सीओ सिटी स्नेहा तिवारी ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मानिक चौक क्षेत्र में कपड़े की दो दुकानों के व्यापारियों के मध्य ग्राहक को बुलाने को लेकर आपस में वाद-विवाद व मारपीट का प्रकरण प्रकाश में आया है। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा प्रकरण की जाँच कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0