रेलवे ट्रैक पर मिले युवक के शव की दो दिन बाद हुई शिनाख्त
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में गणेश चौराहे पर झांसी-कानपुर रेल मार्ग पर मिले युवक के रक्त रंजित शव की दो दिन बाद परिजनों...
परिजनों ने लगाया प्रेम संबंधों के विवाद में हत्या का आरोप
झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में गणेश चौराहे पर झांसी-कानपुर रेल मार्ग पर मिले युवक के रक्त रंजित शव की दो दिन बाद परिजनों ने शिनाख्त करने के साथ ही प्रेम संबंधों में हत्या कराने का आरोप मृतक की दो गर्लफ्रेंड पर लगाया है। इसमें एक की शादी तय हो चुकी थी, इसलिए उसके घरवालों ने युवक को बुला कर हत्या कर दी। फिर शव को रेलवे ट्रैक पर डाला गया। इसमें दूसरी गर्लफ्रेंड का बॉयफ्रेंड भी शामिल है जो लगातार धमकियां दे रहा था। फिलहाल, सीपरी पुलिस हत्या व आत्महत्या के एंगल से जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : दिग्गज फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का अंतिम संस्कार आज
दरअसल, दो दिन पूर्व झांसी कानपुर रेल मार्ग पर थाना सीपरी बाजार क्षेत्र में गणेश चौराहा के निकट लगभग 25 वर्षीय युवक रक्त रंजित हालत में पड़ा मिला था। उसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया, किंतु चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। बाद में मृतक की पहचान अजय वर्मा (25) पुत्र किशनचंद निवासी बंगलाघाट थाना कोतवाली झांसी के रूप में हुई है। मृतक के बहनोई ने बताया कि रविवार को एक युवक की लाश की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, उसमें मृतक जो कपड़े पहने था वह कपडा अजय के लग रहे थे। इस पर परिजन तलाश करते हुए ग्वालियर रोड पुलिस चौकी पहुंचे। पुलिस ने शव दिखाया तो वह अजय का था। पुलिस ने बताया कि 21 दिसंबर की देर रात अजय घायल अवस्था में गणेश चौराहा के पास झांसी कानपुर रेल पटरी पर मिला था। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों के अनुसार अजय बड़ागांव गेट बाहर स्थित एक पटाखा की दुकान पर नौकरी करता था। 6 साल पहले उसके मोहल्ले की एक किशोरी से प्रेम संबंध हो गये थे। 3 साल बाद कानपुर की एक और युवती से अजय की दोस्ती होने से पहली प्रेमिका से ब्रेकअप हो गया था। इस कहानी में उस समय मोड़ आ गया जब दूसरी गर्लफ्रेंड का दतिया के युवक से चक्कर चलने लगा। इसकी जानकारी मिलने पर अजय का उस युवक से झगड़ा हो गया। तब से वह अजय को धमकियां दे रहा था।
यह भी पढ़े : बांदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ के गांजा सहित दो गिरफ्तार
इसके बाद करीब दो माह पहले अजय की मोहल्ले की गर्लफ्रेंड से दोबारा से दोस्ती हो गई और वे आपस में बातचीत करने लगे। इसका लड़की के घरवालों को पता चल गया था। उन्होंने उसकी शादी तय कर दी और अजय को धमकी देने लगे। परिजनों के अनुसार करीब 15 दिन से अजय परेशान था। 21 दिसंबर को वह घर के बाहर बैठा था। अचानक किसी को फोन आया। बातचीत के दौरान फोन पर अजय का झगड़ा भी हुआ। इसके बाद वह चला गया और घर लौटकर नहीं आया। तब परिजनों ने तलाश शुरू कर दी।
परिजनों का आरोप है कि अजय की हत्या की गई है और इसमें दोनों गर्लफ्रेंड, एक गर्लफ्रेंड के परिजन व एक गर्लफ्रेंड के बॉयफ्रेंड का हाथ है। हत्या कर शव को पटरी पर डाला है। उसके सिर पर सिर्फ एक-दो चोट हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार