बांदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ के गांजा सहित दो गिरफ्तार

पुलिस के ऑपरेशन ईगल के तहत क्षेत्राधिकारी नगर राजीव प्रताप सिंह के नेतृत्व में रविवार की रात एसटीएफ प्रयागराज व कोतवाली बांदा की पुलिस ने अवैध सूखे गांजे की तस्करी करने वाले दो लोगों को..

Dec 24, 2024 - 00:07
Dec 24, 2024 - 14:51
 0  13
बांदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ के गांजा सहित दो गिरफ्तार

बांदा, पुलिस के ऑपरेशन ईगल के तहत क्षेत्राधिकारी नगर राजीव प्रताप सिंह के नेतृत्व में रविवार की रात एसटीएफ प्रयागराज व कोतवाली बांदा की पुलिस ने अवैध सूखे गांजे की तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नरैनी रोड बांदा में नाकेबंदी करके एक पिकअप को पकड़ा। पिकअप वाहन में 210 किलो सूखा गांजा भरा था। जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार तस्करों में बहराइच जिले के चंद्रावा गांव निवासी मनोज कुमार मिश्रा व बरेली के देवचरा गांव निवासी असलम हैं।

पुलिस का कहना है कि इनके साथ श्रावस्ती के गिलौला निवासी हरीश गुप्ता उर्फ मोनू व बरेली के गिलौरा गांव निवासी यूसुफ अंसारी भाग गए। गिरफ्तारी टीम में शहर कोतवाल पंकज सिंह, एसआई रणेन्द्र कुमार सिंह (एसटीएफ), चौकी प्रभारी विश्वविद्यालय देवेन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी मेडिकल कॉलेज दिलीप कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबिल अमित कुमार, चन्दन भारती, संतोष कुमार, किशन चन्द्र (एसटीएफ) व कांस्टेबल सागर यादव, निर्भय सिंह शामिल रहे।

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने  बताया कि पुलिस को गश्त और चेकिंग के दौरान सूचना मिली थी कि एक महिंद्रा पिकअप वाहन में अवैध गांजे की खेप नरैनी रोड के रास्ते बांदा ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर टीम ने तत्काल घेराबंदी कर पिकअप वाहन को रोका और दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे उड़ीसा से गांजा लाकर प्रयागराज और बरेली पहुंचाने की फिराक में थे। पुलिस ने बताया कि इस तस्करी में शामिल पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है और सभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0