झाँसी : आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर लूट करने वाले अन्र्तराज्यीय 6 बदमाश गिरफ्तार
बीते माह बबीना थाना क्षेत्र में राह चलते लोगों को आंखों में मिर्चाी पाउडर झोंककर लूट करने वाले अंतर..

लूट में प्रयुक्त स्काॅर्पियो,नगदी व 6 तमंचे भी बरामद
बीते माह बबीना थाना क्षेत्र में राह चलते लोगों को आंखों में मिर्चाी पाउडर झोंककर लूट करने वाले अंतर प्रांतीय लुटेरों को बबीना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बदमाशों के पास से आधा दर्जन तमंचे व व्यापारी के लूटे गए हजारों रुपये की नगदी भी बरामद की है। लूट की इस घटना में व्यापारी का चालक मास्टरमाइण्ड बताया गया है।
यह भी पढ़ें - Big Boss14: सोनाली फोगाट ने पोस्ट किया डांस वीडियो, भड़क गए यूजर्स और कर दिए ऐसे कॉमेंट
एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि एसएसपी दिनेश कुमार पी. के निर्देशन में सीओ सदर हिमांशु गौरव के नेतृत्व में पुलिस टीम अपराधियों के विरुद्ध अभियान में लगी थी।
तभी सोमवार को जानकारी मिली कि बबीना में बीते माह 24 जनवरी को शराब व्यवसायी के शास्त्रीनगर बबीना निवासी सेल्समैन अमित शिवहरे व उसके दोस्त नीरज साहू की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर इक्यासी हजार 580 रुपये लूट के आरोपियों के बारे में अहम सुराग मिले हैं।
बबीना पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर सुकवां-ढुकवां रोड पुलिया के पास से आधा दर्जन बदमाशों को दबोच लिया। उनके पास से लूट के 63 हजार 600 रुपये, 315 बोर के 6 तमंचे, 14 कारतूस व स्कार्पियो कार नम्बर एमपी 07 एचए 5130 बरामद की। एसपी सिटी ने बताया यह गैंग उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश में वारदातों को अंजाम दिया करता था।
यह भी पढ़ें - बाँदा : एमआरआई जांच के लिए अब नहीं भटकना पड़ेगा
पुराना चालक निकला मास्टरमाइंड
पूरी घटना में शराब व्यवसायी के पुराने ड्राइवर राजेन्द्र उर्फ छोटू यादव निवासी जल निगम रोड बबीना ने अहम भूमिका निभाई।
इसी ने मुख्य अभियुक्त उमेश बरार को बताया कि सेल्समैन हर दिन रुपये लेकर आता है और फिर पैदल ही अपने घर जाता है। इसी सूचना पर गैंग ने वारदात को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें - Youtuber आशीष चंचालानी, एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश को फोर्ब्स ने 'इंडिया 30 अंडर 30 2021' में शामिल
ये लुटेरे हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्तों में विनोद पाल निवासी कन्धारी कला ललितपुर, उमेश बरार, सुघर सिंह अहिरवार जिगना दतिया मप्र,
अनिल उर्फ छोटू अहिरवार छल्लापुर दतिया मप्र, रवि चैरसिया कम्पू ग्वालियर मप्र व राजेन्द्र यादव बबीना झांसी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें - शौंचालय के वाॅशबेन में पानी न आने पर डीएम का गुस्सा फूटा
गिरफ्तारी करने वाली टीम
इन लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर बबीना शिव प्रसाद, एसआई अजमेर सिंह भदौरिया, प्रभाकांत साहू,
सिपाही अशोक कुमार, राहुल गुर्जर, विपिन कुमार, रविन्द्र सिंह, पवन कुमार व अजय सिंह आदि का योगदान रहा।
यह भी पढ़ें - Myntra के लोगो के बाद, अब लोगों ने इन कंपनियों के लोगो में भी पायी अश्लीलता
हि.स
What's Your Reaction?






