जालौन में महिला ने तीन साल की बच्ची संग ट्रेन के आगे कूदी, मौत

एट थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक विवाहिता ने अपने तीन वर्षीय मासूम बच्ची के साथ ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे...

Jun 29, 2024 - 03:40
Jun 29, 2024 - 03:42
 0  7
जालौन में महिला ने तीन साल की बच्ची संग ट्रेन के आगे कूदी, मौत

जालौन। एट थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक विवाहिता ने अपने तीन वर्षीय मासूम बच्ची के साथ ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। वहां से गुजर रहे लोगों ने रेलवे ट्रैक पर मां बेटी के शव को पड़ा हुआ देखा तो इसकी जानकारी रेलवे पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

यह भी पढ़े : बुंदेलखंड की जमी पर कमलम (ड्रैगन फ्रूट) की खेती से अब किसानों की चमकेगी तकदीर

एट थाना क्षेत्र के पिंडारी निवासी अंजना राजपूत (32) अपने तीन वर्षीय मासूम बच्ची अंशिका को लेकर बिना बताए घर भोर के वक्त निकलकर रेलवे ट्रैक जा पहुंची। यहां पर उसने कानपुर झांसी रेलवे ट्रैक से गुजर रही ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। मां-बेटी के शव रेलवे ट्रैक किनारे पड़े थे। वहां से गुजर रहे सुबह के समय किसानों ने जब शवों को देखा तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच करके मृृतकों की पहचान कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। खबर मिलते ही परिजन भी पोस्टमार्टम पहुंच गये। परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार थी, जिसका इलाज चल रहा था। इसी वजह से आज उसने यह कदम उठाया है।

यह भी पढ़े : बांदा समेत उप्र के 48 जनपदों में मेघ गर्जन,आकाशीय बिजली,तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना

प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार का कहना है कि आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं है। फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : बुन्देलखण्ड में रोजगार की होगी भरमार, 338 निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0